![]()
Ahmedabad, 27 नवंबर . भारतीय बैकस्ट्रोक ओलंपियन तैराक माना पटेल ने Ahmedabad को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि Ahmedabad में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा. 20 साल के बाद India को यह मौका मिल रहा है.
माना पटेल ने से बातचीत में कहा, “पिछली बार 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे. 20 साल के बाद 2030 में मेरे शहर (Ahmedabad) में इसका आयोजन होगा, जिसको लेकर मैं उत्साहित हूं. मुझे बहुत गर्व है कि जिस शहर में मैं पली-बढ़ी और जहां मैंने अपनी स्विमिंग की यात्रा शुरू की, वह शहर एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट होस्ट करेगा. यह इवेंट सभी के लिए सीखने का एक कीमती अनुभव होगा.”
उन्होंने Prime Minister मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “Prime Minister मोदी का खेलों और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान रहा है. महिलाओं को प्रेरणा और सपोर्ट लगातार मिल रहा है. Prime Minister मोदी ने खेलों के लिए Gujarat में पहले से ही बहुत काम किए. Chief Minister रहते हुए उन्होंने ‘खेल महाकुंभ’ की शुरुआत की थी. ‘खेलो इंडिया’ आज नेशनल इवेंट बन चुका है. इसी कारण बहुत सारी लड़कियों को प्रोत्साहन मिला है कि वह आगे जाकर गेम्स खेलें. यह इसी का परिणाम है कि Ahmedabad में वीर सावरकर जैसे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है.”
गेम्स की तैयारियां कर रहे Gujarat के एथलीट्स को अपना संदेश देते हुए माना पटेल ने कहा, “राज्य में काफी अच्छी सुविधाएं हैं, तो उनका इस्तेमाल करें. यह आपके लिए एडवांटेज है कि Gujarat में ही आपको एक बेहतरीन स्पोर्ट्स एनवायरमेंट मिल रहा है.”
इस दौरान, माना पटेल ने करियर के दौरान आई चुनौतियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जब मैं स्वीमिंग कर रही थी, तो शुरुआत Ahmedabad से की, लेकिन कोचिंग और अन्य फैसिलिटीज के लिए मुझे बाहर जाना पड़ा था. लेकिन अभी Gujarat में काफी अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं.”
–
डीसीएच/