गुजरात: वलसाड में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू, ‘वंदे भारत ट्रेन’ से रवाना हुए सीएम भूपेंद्र पटेल

Ahmedabad, 27 नवंबर . Gujarat में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन हो रहा है. यह शिविर धर्मपुर के श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में शुरू होगा. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल वंदे India से Ahmedabad से वलसाड के लिए रवाना हो गए.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Ahmedabad से वलसाड जाने की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “Thursday से Gujarat Government का तीन दिन का चिंतन शिविर धरमपुर के श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में शुरू हो रहा है. इस कैंप में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के सभी सदस्य और सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.”

उन्होंने लिखा कि ‘सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास तक’ थीम के साथ, हम ‘विकसित भारत-विकसित Gujarat’ बनाने के लिए आइडिया शेयर करेंगे. यह विचार-विमर्श आने वाले समय में Gujarat के विकास, लोगों को ध्यान में रखकर चलने वाले शासन और जनता की भलाई की दिशा में बहुत काम आएगा. आज सुबह, हम वंदे India ट्रेन से Ahmedabad से वलसाड के लिए निकले.

Prime Minister Narendra Modi ने साल 2003 में राज्य प्रशासन को और ज्यादा नागरिक-केंद्रित बनाने और इसकी प्रभावशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से चिंतन शिविर शुरू किया था. Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में, राज्य Government ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस साल ‘सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास तक’ थीम के साथ चिंतन शिविर का 12वां एडिशन आयोजित किया है, ताकि टेक्नोलॉजी और ट्रांसपेरेंसी के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव युग को एक नई दिशा दी जा सके.

इस कैंप में हिस्सा लेने के लिए Chief Minister भूपेंद्र पटेल, कैबिनेट के सदस्य, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार दास, राज्य Government के सीनियर सेक्रेटरी, और दूसरे बड़े अधिकारी—सभी अपनी Governmentी गाड़ियों के बजाय भारतीय रेल की ‘वंदे भारत’ सुपरफास्ट ट्रेन में साथी यात्री के तौर पर Ahmedabad से रवाना हुए.

Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने से बातचीत करते हुए कहा, “इस शिविर का आयोजन राज्य में नई दिशा निर्धारित करने के लिए हो रहा है. पीएम मोदी ने 2047 का जो रोडमैप दिया है, उस रोडमैप पर जल्दी पहुंचने के लिए विकसित Gujarat और विकसित India की संकल्पना हमारे Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने की है. पीएम मोदी के विजन के साथ नए विचार और नई टेक्नोलॉजी को लेकर चिंतन शिविर होगा.”

एससीएच/डीकेपी