![]()
New Delhi, 26 नवंबर . संविधान दिवस पर President द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन स्थित सेंट्रल हॉल के संविधान सदन में संविधान दिवस 2025 कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन, पूरा देश, भारतीय लोकतंत्र के आधार, हमारे संविधान के प्रति तथा उसके निर्माताओं के प्रति आदर व्यक्त करता है. ‘हम India के लोग’ अपने संविधान के प्रति व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर आस्था व्यक्त करते हैं.
President मुर्मू ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता चाहते थे कि संविधान के माध्यम से हमारा सामूहिक और व्यक्तिगत स्वाभिमान सुनिश्चित रहे. मुझे यह कहते हुए बहुत प्रसन्नता होती है कि बीते दशक में हमारी संसद ने जन-आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने के अत्यंत प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत किए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा संविधान, हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का ग्रंथ है. यह हमारी राष्ट्रीय पहचान का ग्रंथ है. यह औपनिवेशिक मानसिकता का परित्याग करके राष्ट्रवादी मानसिकता के साथ देश को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शक ग्रंथ है. संवैधानिक आदर्शों में निहित सर्व-समावेशी दृष्टि हमारी शासन-व्यवस्था को दिशा प्रदान करती है. हमारे संविधान में निहित नीति-निर्देशक तत्व हमारी शासन-व्यवस्था के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.
President ने कहा कि संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने हमारे देश को आगे बढ़ाने के साथ-साथ गहन Political चिंतन की स्वस्थ परंपरा विकसित की है. आने वाले काल-खंडों में जब विभिन्न लोकतंत्रों और संविधानों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा तब भारतीय लोकतंत्र और संविधान का विवरण स्वर्णाक्षरों में किया जाएगा.
President ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप आगे बढ़ते हुए हमारे देश की कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका ने देश के विकास को सुदृढ़ किया है और नागरिकों के जीवन को स्थिरता और संबल प्रदान किया है. संसद सदस्य हमारे संविधान और लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा के वाहक, निर्माता और साक्षी हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संसद के मार्गदर्शन में India को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प अवश्य पूरा होगा.
President द्रोपदी मुर्मू ने संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि का लाभ हम सबको मिल रहा है. भावी पीढियों को भी इसका लाभ मिलता रहेगा.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारा संविधान केवल कानूनी दस्तावेज ही नहीं, बल्कि नागरिकों को सामाजिक न्याय देने का काम करता है. संविधान हमें अपनी विरासत पर गर्व करना सिखाता है. India में लोकतांत्रिक भावना मूल समय से ही व्याप्त है. नागरिक अधिकार और स्वतंत्रता के विचार भारतीय संस्कृति में प्राचीन परंपरा से हैं. हमारा लोकतंत्र लगातार मजबूत हो रहा है. हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने संविधान सभा की 15 महिला सदस्यों में से एक बेगम एजाज रसूल को याद करते हुए उनकी उक्ति का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम इसी संविधान की राह पर चलते हुए विकसित और मजबूत हो रहे हैं. दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्था भी अग्रिम पंक्ति में है. उद्योग और बुनियादी ढांचे आधुनिक आधार पर बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के निर्माण के 76 साल बाद भी आम नागरिक के जीवन में बुनियादी अधिकारों की सुरक्षा संरक्षा की चुनौतियां भी हैं. संविधान के अनुच्छेद 32 के मुताबिक Supreme court संविधान और नागरिक अधिकारों का संरक्षक है. हम पूरी निष्ठा से ये भूमिका निभा रहे हैं.
–
एमएस/एबीएम