ममता बनर्जी चाहती हैं कि देश में कांग्रेस और राहुल गांधी न रहें: अधीर रंजन चौधरी

मुर्शिदाबाद, 26 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Lok Sabha सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया था, तब उन्होंने एक शब्द नहीं बोला था.

पत्रकारों से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में सबसे पहले वोट चोरी का मुद्दा उठाया गया था. इससे पहले हिंदुस्तान में किसी ने भी यह मुद्दा नहीं उठाया था. जब राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे थे, तब ममता बनर्जी ने चुप्पी साध ली थी. बिहार चुनाव के वक्त उनके मुंह से एक बार भी नहीं निकला कि बिहार में भाजपा को हराना है. बिहार में भाजपा जीत गई और जिन लोगों ने भाजपा को टक्कर दी, उन्हें वे बेचारा कहने लगीं.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी मिलकर सियासत करते हैं. इसलिए ममता बनर्जी कभी सही मायने में बात नहीं करती हैं. भाजपा के खिलाफ बयान तो देती हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठातीं. यह मेरा अनुभव है. वह ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे भाजपा की हार हो.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चाहती हैं कि देश में कांग्रेस और राहुल गांधी न रहें, क्योंकि जिस दिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी नहीं रहे, उस दिन इन्हें निखरकर सामने आने का मौका मिलेगा. यही उनका मकसद है और इसी लक्ष्य को लेकर वह चल रही हैं.

उत्तर 24 परगना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2029 आपके लिए एक खतरनाक साल होगा. आपकी Government नहीं रहेगी. उसके बाद आप कहां जाएंगे? अगर आप मुझे नुकसान पहुंचाओगे तो मैं India को हिला दूंगी. 2026 विधानसभा चुनावों के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगी.

एएमटी/वीसी