राजनाथ सिंह और इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री करेंगे द्विपक्षीय संवाद

New Delhi, 26 नवंबर . India और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग को नई गति मिलने जा रही है. India के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 नवंबर को New Delhi में तीसरे भारत-इंडोनेशिया रक्षा मंत्रियों के संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे.

इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री स्याफरी स्यामसुद्दीन भी इस संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस उच्च-स्तरीय बैठक में दोनों नेता क्षेत्रीय सुरक्षा, बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे और रक्षा सहयोग को और गहरा करने के नए मार्ग तलाशेंगे.

सामरिक दृष्टिकोण से दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री की यह दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा 27 नवंबर तक जारी रहेगी. इस यात्रा को दोनों देशों के रक्षा संबंधों में बढ़ते विश्वास और मजबूत होती साझेदारी की महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है. यह यात्रा इस वर्ष जनवरी में इंडोनेशिया के President की India यात्रा के बाद हो रही है, जो द्विपक्षीय संबंधों में निरंतरता और प्रगाढ़ता को दर्शाती है.

India और इंडोनेशिया के बीच सभ्यता आधारित संबंध हजारों वर्षों पुराने हैं. दोनों देश समुद्री पड़ोसी होने के साथ-साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत जुड़ाव साझा करते हैं, जिन्हें कई सदियों तक पीछे जाकर देखा जा सकता है. आधुनिक समय में यह विरासत दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को विशेष गहराई प्रदान करती है. हाल के वर्षों में भारत-इंडोनेशिया के समग्र रणनीतिक साझेदारी संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.

द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग, उच्च-स्तरीय वार्ताओं की बढ़ती आवृत्ति और India की एक्ट ईस्ट नीति ने इस साझेदारी को और गति दी है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार समुद्री सुरक्षा, रक्षा उद्योग में सहयोग, क्षमता निर्माण और संयुक्त अभियानों जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग तेजी से बढ़ा रहा है. यह संवाद भारत–इंडोनेशिया साझेदारी को नई दिशा देगा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा में दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को और मजबूती प्रदान करेगा.

इससे पहले India व इंडोनेशिया के बीच New Delhi में एक नौसैनिक वार्ता आयोजित की गई थी. इस वार्ता में India व इंडोनेशिया ने हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में सुरक्षा व सहयोग पर चर्चा की थी. हाल ही में हुई इस वार्ता में India व इंडोनेशिया के वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारियों ने दोनों देशों द्वारा संयुक्त द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यासों को लेकर भी बातचीत की. India और इंडोनेशिया के बीच यह 13वीं नौसैनिक स्टाफ वार्ता थी जो New Delhi में सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

जीसीबी/एबीएम