![]()
उज्जैन, 26 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Wednesday को उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय प्रसारण का विधिवत शुभारंभ किया. अब उज्जैन और आसपास के लोग 102.5 एफएम पर लोकल रेडियो सुन सकेंगे.
कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन भी मौजूद रहे.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के आशीर्वाद से उज्जैन जैसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शहर को यह बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने बताया कि आकाशवाणी आजादी से पहले से ही कला, संस्कृति और इतिहास को सहेजने का सबसे भरोसेमंद माध्यम रहा है. अब उज्जैन का अपना स्थानीय प्रसारण शुरू होने से यहां के कलाकारों, संगीतकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बहुत बड़ा मंच मिलेगा.
आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन ने बताया कि आज से ही उज्जैन से रोजाना करीब 6 घंटे का स्थानीय प्रसारण शुरू हो गया है. अभी तक जो विविध भारती का रिले आता था, उसका समय थोड़ा कम किया जाएगा और उसकी जगह उज्जैन और मालवा अंचल के लिए खास कार्यक्रम आएंगे. सबसे खास बात यह है कि कई कार्यक्रम स्थानीय मालवी बोली में होंगे, ताकि गांव-देहात के लोग भी अपनेपन का अहसास करें.
उन्होंने बताया कि आकाशवाणी इस समय 23 भाषाओं और 182 बोलियों में प्रसारण करता है और दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है. हमारा मकसद हमेशा से बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय रहा है और उज्जैन केंद्र भी इसी भावना से काम करेगा.
कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक, नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और आकाशवाणी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
उज्जैनवासियों में इस नई शुरुआत को लेकर खुशी का माहौल है. लोग कह रहे हैं कि अब महाकाल की नगरी की आवाज दूर-दूर तक गूंजेगी और मालवी संस्कृति को नई पहचान मिलेगी.
–
एसएचके/वीसी