पंजाब में ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश बरामद

चंडीगढ़, 26 नवंबर . नशामुक्ति के लिए अभियान चला रही पंजाब Police के हाथ Wednesday को बड़ी सफलता लगी है. पंजाब Police और पंजाब एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफपी) ने मिलकर एक ड्रग तस्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

पंजाब के Police महानिदेशक गौरव यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की. डीजीपी ने कहा कि एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पंजाब एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, रूपनगर रेंज ने एक ड्रग तस्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 5.084 किलोग्राम हेरोइन, 1.681 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, 650,000 रुपए कैश और एक कार बरामद हुई है. इसके साथ ही सप्लाई चेन का प्रबंधन करने वाले एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

डीजीपी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी के मॉड्यूल के मुख्य संचालक से संबंध हैं, जो चंडीगढ़ में ड्रग की खेपों की डिलीवरी और वितरण का समन्वय करता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की जांच चल रही है ताकि आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाया जा सके और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके. पंजाब Police पंजाब में ड्रग्स को खत्म करने और नशे का व्यापार करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इससे पहले पंजाब Police ने सीमा पार से चल रहे खतरनाक स्मगलिंग व आतंकी मॉड्यूल को करारा झटका दिया. खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर रूरल Police ने Wednesday तड़के विशेष अभियान चलाकर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और दो मोबाइल फोन बरामद किए.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, “इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में अमृतसर रूरल Police ने क्रॉस-बॉर्डर स्मगलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान एक आईईडी और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. शुरुआती जांच में Pakistan स्थित हैंडलर से संपर्क का पता चला है. पंजाब Police सीमा-पार के अपराध को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”

Police सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अमृतसर के सीमावर्ती गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से ड्रोन के जरिए हथियार व नशीले पदार्थों की खेप Pakistan से ले रहे थे. बरामद आईईडी को देखते हुए आशंका है कि ये किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकते थे.

एमएस/जीकेटी