राम मंदिर न्यायपालिका की देन, मस्जिद की जमीन भी कोर्ट ने ही दी : जदयू प्रवक्ता

Patna, 26 नवंबर . जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने Wednesday को कई बड़े Political मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. बाबरी मस्जिद से लेकर राम मंदिर, लालू परिवार की संपत्ति और ममता बनर्जी के एसआईआर बयान तक, नीरज कुमार के तीखे शब्दों ने बिहार की Political गर्मी बढ़ा दी है.

बाबरी मस्जिद विवाद पर नीरज कुमार ने कहा कि अदालत ने सभी बड़े Political दलों को स्पष्ट दिशा दी थी कि यह विवाद या तो न्यायिक प्रक्रिया या सामाजिक संवाद से ही सुलझेगा.

उन्होंने से कहा, “आज एक भव्य राम मंदिर बन चुका है और उसी न्यायपालिका के आदेश से कुछ किलोमीटर दूर बाबरी मस्जिद के लिए जमीन भी आवंटित कर दी गई है.”

नीरज कुमार ने लालू परिवार पर सीधा हमला बोलते हुए परिवारवाद का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के पास Patna में 43 बीघा, 12 कट्ठा और 16 धूर की संपत्ति है और महुआ बाघ में शानदार मकान भी है. जहां मन करे रहें, चाहें तो फार्महाउस बनवा लें. जगह बदलने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. अपने ही बने शानदार घर में रहते हुए सुकून मिलेगा. जल्दी से महुआ बाघ वाले मकान में गृह प्रवेश कर लें.

पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर को लेकर दिए गए बयान पर भी नीरज कुमार ने पलटवार किया.

उन्होंने सवाल किया, “ममता दीदी संविधान को हिला नहीं सकतीं. फिर आखिर उन्हें परेशानी क्यों है? क्या एसआईआर पहली बार हो रहा है? इससे इतनी घबराहट क्यों?”

नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में एसआईआर को मुद्दा बनाकर काफी शोर मचाया था, लेकिन जनता ने चुनाव में उसका जवाब दे दिया.

उन्होंने कहा कि एसआईआर तो मुद्दा है ही नहीं. इसे बेवजह Political हथियार बनाया जा रहा है.

वीकेयू/वीसी