![]()
नवी Mumbai , 26 नवंबर . नवी Mumbai के खारघर में Wednesday को Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. इनमें 70 से ज्यादा महिलाएं हैं, जो अलग-अलग घरों में नौकरानी के रूप में काम कर रही थीं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई सुबह करीब साढ़े दस बजे सेक्टर-35 की हाइड पार्क सोसायटी में शुरू हुई. भारी Police बल के साथ पहुंची टीम ने सोसायटी के हर फ्लैट और घर में तलाशी ली. जिन लोगों को पकड़ा गया, उनमें से ज्यादातर के पास आधार कार्ड तो था, लेकिन पासपोर्ट, वीजा या कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. Police को शक है कि सभी आधार कार्ड फर्जी या गलत तरीके से बनवाए गए हैं.
हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत खारघर Police स्टेशन ले जाया गया. वहां उनकी उम्र, नाम-पता, India में कब और कैसे आए, इसकी पूरी पूछताछ चल रही है. Police का दावा है कि सभी लोग अवैध रूप से India में रह रहे थे और ज्यादातर बांग्लादेश से आए थे.
एक Police अधिकारी के मुताबिक, “हमारे पास पहले से ही इनपुट था कि खारघर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध कागजात के रह रहे हैं. यह कार्रवाई उसी इनपुट पर आधारित है. हम इन सभी की पहचान और दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं.”
Police अब यह भी पता लगा रही है कि इन लोगों को फ्लैट किराए पर देने वाले मकान मालिकों और सोसायटी के सेक्रेटरी-मेंबर्स ने बिना Police वेरिफिकेशन कराए किराए पर क्यों रखा. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
Police ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद सभी अवैध नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. यह कार्रवाई नवी Mumbai Police की अवैध प्रवासियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है.
–
एसएचके/एबीएम