![]()
New Delhi, 25 नवंबर . नशा विरोधी अभियान के तहत Wednesday को दिल्ली Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया. Police ने तस्कर के पास से हेरोइन और कैश बरामद किया है.
दिल्ली Police ने बताया कि 25 नवंबर को नंद नगरी Police थाने की एक टीम ने नंद नगरी के डी-ब्लॉक इलाके से हेरोइन बेचने के शक में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान दिल्ली के काली माता चौक निवासी अमित, पुत्र जितेंद्र पाल सिंह, के रूप में हुई.
एनडीपीएस अधिनियम के तहत उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए, उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 18.72 ग्राम हेरोइन और 1,540 रुपए नकद बरामद हुए.
इस क्रम में थाना नंद नगरी में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी अमित ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी इसी तरह के एक मामले में संलिप्त पाया जा चुका है.
देश के अलग-अलग राज्यों में ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में Wednesday को ही पंजाब एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, रूपनगर रेंज ने एक ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 5.084 किलोग्राम हेरोइन, 1.681 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, 6,50,000 रुपए ड्रग मनी और एक कार बरामद हुई. इसके साथ ही सप्लाई चेन का प्रबंधन करने वाले एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
Police ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी के मॉड्यूल के मुख्य संचालक से संबंध हैं, जो चंडीगढ़ में ड्रग की खेपों की डिलीवरी और वितरण का समन्वय करता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में उधमपुर Police ने Wednesday को एनडीपीएस अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की.
Police ने नगरोटा निवासी आरोपी माजिद अली की 4 करोड़ रुपए मूल्य की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है. यह कार्रवाई मजालता Police स्टेशन में दर्ज First Information Report के संबंध में की गई. इस First Information Report के तहत आरोपी लतीफ अली और संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था.
–
एमएस/एबीएम