फर्रुखाबाद : भाजपा विधायक का परिवार बाल-बाल बचा, कैंची धाम जाते वक्त कार पलटी

फर्रुखाबाद, 26 नवंबर . भोजपुर से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर का पूरा परिवार उस वक्त बाल-बाल बच गया, जब उत्तराखंड के कैंची धाम जा रही उनकी कार फर्रुखाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि कार गड्डे में जाकर कई बार पलट गई, लेकिन अच्छी बात यह रही कि उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

हादसा Wednesday सुबह करीब 9 बजे इटावा-बरेली हाईवे (एनएच-730सी) पर थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ-नयागांव के पास हुआ. विधायक के बेटे अजय सिंह राठौर अपनी पत्नी दीक्षा, बेटी शशि और स्वाति और बेटे अयांक के साथ कार से कैंची धाम जा रहे थे. उनके ड्राइवर केपी (निवासी नवादा) और विधायक का Governmentी गनर भी साथ थे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अचानक यू-टर्न ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्डे में जा गिरीं और कई बार पलट गईं. कार में सवार सभी लोग सीट बेल्ट की वजह से सीट पर ही अटक गए.

लोगों की मानें तो जैसे ही कार थाना राजेपुर क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी सामने से आई दूसरी कार से टकरा गई. इस हादसे के चलते दोनों कारें गड्डे में पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े आए. ग्रामीणों ने कार में फंसे विधायक के परिजनाें काे सुरक्षित निकालते हुए मदद की.

ग्रामीणों ने रस्सियों और लोहे की रॉड की मदद से पलटी कार को सीधा किया और सभी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अच्छी बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. सिर्फ हल्की-फुल्की खरोंचें और चोटें आईं.

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेपुर सुदेश कुमार और उनकी टीम ने दूसरी कार को भी क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया. दूसरी कार में सवार लोग मौका पाकर फरार हो गए. Police ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

हादसे के बाद विधायक के परिवार को दूसरी गाड़ी से सकुशल फतेहगढ़ स्थित उनके घर भेज दिया गया. वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही फिर कैंची धाम जाने की योजना बना रहे हैं.

एसएचके/जीकेटी