घुसपैठियों का समर्थन करती हैं ममता बनर्जी: भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर

श्रीनगर, 26 नवंबर . मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हालिया बयान पर Political प्रतिक्रियाएं तेज हैं. भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने ममता पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.

दरअसल, ममता बनर्जी ने एसआईआर के खिलाफ विरोध मार्च निकालने के दौरान कहा कि अगर भाजपा बंगाल में मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे देश में भाजपा की जड़ें हिला दूंगी.

भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने से बात करते हुए सीएम ममता बनर्जी के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा, “पूरे देश को उनके बयान के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. वह हजारों बांग्लादेशियों को लाईं और पश्चिम बंगाल में बसा दिया, जो आखिरकार उनका वोट बैंक बन गया. वह हमेशा घुसपैठियों का सपोर्ट करती हैं, जो उनकी आदत बन गई है.”

अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “एसआईआर का विरोध करने वालों को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. एसआईआर ही एकमात्र तरीका है यह जानने का कि कौन गैर-कानूनी माइग्रेंट है और कौन नागरिक.”

भाजपा प्रवक्ता ने 26/11 Mumbai आतंकी हमले की बरसी पर जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, “यह हमारे देश का काला दिन था. आतंकवाद का सबसे बुरा चेहरा. हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने उस दिन अपनी जान दी. एक साफ मैसेज गया है कि India आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा.”

उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सांसद आगा रुहुल्लाह की पार्टी से अनबन की खबरों पर कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस Government लोगों की भावनाओं से खेल रही है. उनकी पॉलिसी हमेशा धोखा देती रही हैं. सांसद ने सही कहा है कि वे ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे जो सच हो. मुझे लगता है कि कश्मीर के लोग 20 दिसंबर से Government के खिलाफ आगा रुहुल्लाह के धरने का समर्थन करेंगे.”

एससीएच/वीसी