![]()
New Delhi, 26 नवंबर . अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद एक बार फिर पीएम मोदी सनातन धर्म और राष्ट्र के नाम ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने वाले हैं. 28 नवंबर को Prime Minister मोदी गोवा के गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ में 77 फुट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
गोकर्ण पर्तगाली मठ के 550 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में Prime Minister मोदी कांस्य से बनी 77 फुट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ये प्रतिमा Gujarat की नर्मदा नदी के किनारे बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तरह होगी. प्रतिमा पर अभी काम जारी है. गोकर्ण पर्तगाली मठ में बनी ये प्रतिमा बेहद खास है, क्योंकि इसका स्वरूप अयोध्या की मूर्ति से काफी मिलता है. इसमें भगवान राम के हाथ में धनुष और बाण हैं और चेहरे पर सौम्यता और दिव्यता का भाव है.
बताया जा रहा है कि प्रतिमा को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के मार्गदर्शन में बनाया जा रहा है. इससे पहले राम सुतार ने Gujarat में बनी India के पहले उपPrime Minister और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को डिजाइन किया था. अब उन्होंने गोवा की राम मूर्ति को डिजाइन किया है. राम भगवान की मूर्ति के अलावा, एक रामायण थीम पार्क और राम संग्रहालय का निर्माण भी किया जा रहा है.
गोकर्ण पर्तगाली मठ का 550वां साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 550 करोड़ रुपए का राम नाम जप अभियान और भजनी सप्ताह का कार्यक्रम चलाया जाएगा, जोकि 24 नवंबर से शुरू हो चुका है और 31 दिसंबर तक चलेगा. इसके अलावा 11 दिन का उत्सव भी मठ में मनाया जाएगा, जहां भजन कीर्तन और खास पूजा-पाठ का आयोजन होगा.
गोकर्ण पर्तगाली मठ, सारस्वत ब्राह्मण समुदाय के सबसे सम्मानित मठों में से एक है. इसकी स्थापना श्री राम चंद्र तीर्थ ने 1656 ईसवीं में की थी. मठ के अंदर भगवान राम, भगवान लक्ष्मण और मां सीता मुख्य देवता के रूप में पूजे जाते हैं. मठ के परिसर में अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं. देशभर में इस मठ की 33 अलग-अलग शाखाएं बनी हैं.
–
पीएस/वीसी