![]()
Patna, 26 नवंबर . बिहार की पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी के Patna स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास को खाली करने के Governmentी आदेश को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नाराज है. बिहार भवन निर्माण विभाग ने यह Governmentी आवास खाली करने के लिए नोटिस भेजा है. इस बीच, Wednesday को राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने दो टूक कहा कि किसी भी हाल में राबड़ी देवी का आवास खाली नहीं किया जाएगा.
उन्होंने साफ लहजे में कहा, “हम किसी भी हालत में राबड़ी आवास खाली नहीं करेंगे. इसके लिए जो कुछ करना होगा, किया जाएगा.”
उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार बिहार के Chief Minister हैं, अब तक यह आवास क्यों खाली नहीं करवाया गया? लालू यादव और राबड़ी देवी दोनों पूर्व Chief Minister हैं. यह लालू परिवार का अपमान करने की साजिश है. यह जान-बूझकर और Political विद्वेष के कारण फैसला लिया गया है.
दरअसल, बिहार Government के भवन निर्माण विभाग ने Tuesday शाम को प्रदेश की पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी को उनका Governmentी आवास 10, सर्कुलर रोड खाली करने का आदेश जारी कर दिया है. भवन निर्माण विभाग द्वारा उन्हें अब 39 हार्डिंग पार्क आवास आवंटित किया गया है.
इस आदेश के बाद लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालेंगे? सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के Political कद का ही सम्मान रखते.”
इसे लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने Wednesday को कहा कि उम्र के चौथे पड़ाव पर लालू यादव माया के चक्कर में पड़ गए. परिवार की माया ने उन्हें न्यायपालिका पहुंचा दिया, संपत्ति की माया के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा. अब आपको Governmentी बंगले की माया घेर रही है.
–
एमएनपी/एबीएम