रांची के डोरंडा कॉलेज में जोरदार विस्फोट से दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच

रांची, 26 नवंबर . रांची स्थित डोरंडा कॉलेज परिसर में Wednesday दोपहर हुए एक जोरदार विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई. कॉलेज के पिछले हिस्से में हुए धमाके की आवाज सुनते ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में दहशत फैल गई.

गनीमत यह रही कि जिस स्थान पर विस्फोट हुआ, वहां कोई छात्र या कर्मचारी नहीं था. इस धमाके के कारण बाथरूम के दरवाजे में लगे शीशे टूटकर जमीन पर बिखर गए.

घटना के बाद कॉलेज प्रशासन तुरंत हरकत में आया. कॉलेज के प्रिंसिपल ने तत्काल डोरंडा थाने को घटना की सूचना दी. डोरंडा थाना Police ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. परिसर के संवेदनशील हिस्सों की घेराबंदी कर दी गई.

Police अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में घटनास्थल पर ऐसे अवशेष मिले हैं, जिनसे देसी बम के उपयोग की आशंका मजबूत होती है. हालांकि इस बात की भी जांच की जा रही है कि धमाके के लिए किसी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था या नहीं. इसके लिए फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं.

कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि घटना गंभीर है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. प्राचार्य ने बताया कि परिसर में लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि धमाका करने वाले की पहचान की जा सके. इसके साथ ही कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है और छात्रों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

Police सूत्रों ने बताया कि घटना में शरारती तत्वों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. कुछ संदिग्धों को चिह्नित कर पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि धमाके का उद्देश्य भय का माहौल बनाना था या इसके पीछे कोई और मंशा थी. Police ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एसएनसी/एबीएम