सीहोर के वीआईटी विश्वविद्यालय में फैली पीलिया, छात्रों ने किया हंगामा व तोड़फोड़

Bhopal /सीहोर, 26 नवंबर . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal के करीब Bhopal -इंदौर मार्ग पर सीहोर के वीआईटी विश्वविद्यालय में पीलिया फैलने की खबर के बाद छात्र गुस्से में आ गए और उन्होंने तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी भी की है.

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र व्यवस्थाओं को लेकर लंबे अरसे से नाराज चल रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि लगातार समस्याओं से अवगत कराए जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता.

इतना ही नहीं, साफ स्वच्छ पानी न मिलने से कई छात्र पीलिया से ग्रसित हो गए हैं. उस पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया.

इसके बाद नाराज छात्रों का Tuesday की देर रात को गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की कई इमारतों में तोड़फोड़ शुरू कर दी तथा आगजनी भी की. इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने छात्रों के साथ मारपीट भी की; हालात बिगड़े तो इसकी जानकारी Police को दी गई. Police मौके पर पहुंची तो छात्र उससे भी दो-दो हाथ करने को तैयार हो गए. बाद में बड़ी तादाद में Police बल बुलाया गया और विश्वविद्यालय में तैनात किया गया है.

दूसरी ओर बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय छोड़कर अपने-अपने घरों को जा रहे हैं. Wednesday को स्थिति काबू में है और सुरक्षा बल उपद्रवी छात्रों पर नजर रखे हुए हैं. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन हालातों पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश के बड़े शिक्षण संस्थान वीआईटी में व्यापक स्तर पर पीलिया फैल गया है. Bhopal सहित आष्टा और सीहोर के अस्पतालों में विद्यार्थी भारी संख्या में भर्ती हैं. कई बच्चों के गंभीर होने का भी समाचार है.

उन्होंने आगे कहा कि यह शिक्षण संस्थान के साथ Government और सिस्टम की भी नाकामी है. मोटी फीस लेकर भी यदि संस्थान बच्चों को बेसिक सुविधाएं, स्वच्छ पानी और शुद्ध भोजन उपलब्ध नहीं करा सके, तो यह अपराध माना जाना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा Government बच्चों की आवाज़ को दबाना चाहती है. कांग्रेस न्याय की लड़ाई बच्चों को साथ लेकर लड़ेगी. हम अपने भविष्य को जाया नहीं होने देंगे.

एसएनपी/डीएससी