सरकारी आवास को लेकर जदयू ने लालू यादव को दी मोहमाया त्यागने की सलाह

Patna, 26 नवंबर . बिहार की पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली करने के भवन निर्माण विभाग के आदेश के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. विपक्ष इसे बदले की कार्रवाई बता रहा है, वहीं जदयू ने राजद अध्यक्ष लालू यादव को मोहमाया त्यागने की सलाह दी है.

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने Wednesday को कहा कि उम्र के चौथे पड़ाव पर लालू यादव माया के चक्कर में पड़ गए हैं. परिवार की माया ने उन्हें न्यायपालिका पहुंचा दिया और संपत्ति की माया के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा. अब उन्हें Governmentी बंगले का माया घेर रहा है.

उन्होंने नसीहत देते हुए कहा, “लालू यादव, मोह-माया जैसी चीजों से ऊपर उठिए. आपने संपत्ति की शानदार विरासत खड़ी की है. पार्टी को नेपथ्य में डाल दिया है. ऐसी स्थिति में जिस मकान में आप बीमार पड़े, जिस मकान में रहते आपको दमदार हार का सामना करना पड़ा हो, पारिवारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा हो, माया मोह त्यागकर Government द्वारा दिए गए निर्देश का पालन कीजिए.”

दरअसल, बिहार Government के भवन निर्माण विभाग ने Tuesday शाम को प्रदेश की पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी को उनका Governmentी आवास 10, सर्कुलर रोड खाली करने का आदेश जारी कर दिया है. भवन निर्माण विभाग द्वारा उन्हें अब 39 हार्डिंग पार्क आवास आवंटित किया गया है.

इस आदेश के बाद लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा? सेहत नहीं तो कम से कम उनके Political कद का ही सम्मान रखते.”

राजद के नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बदले की भावना से आवास खाली कराया जा रहा है. यह आदेश भाजपा Government में अत्यधिक दखल का परिणाम है.

एमएनपी/वीसी