![]()
New Delhi, 25 नवंबर . Haryana के कुरुक्षेत्र में नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें Prime Minister Narendra Modi ने शिरकत की. पीएम मोदी ने आयोजन में आई संगत को नमन किया.
कार्यक्रम के बाद Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस से जुड़े आयोजन में भारी संख्या में आई संगत को मेरा कोटि-कोटि नमन.
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की प्रदर्शनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के अदम्य साहस, त्याग और हमारी सांस्कृतिक विरासत का साक्षी बनने का सुअवसर मिला. साथ ही उनके सम्मान में विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी कर बहुत गौरवान्वित हूं. इस दौरान उनके साथ Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र का ‘महाIndia अनुभव केंद्र’ अद्भुत होने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत की सशक्त अभिव्यक्ति है. यहां हर किसी को महाIndia के प्रसंगों का जीवंत अनुभव होगा. उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य शंख पंचजन्य के सम्मान में कुरुक्षेत्र में बना पंचजन्य स्मारक न्याय और सत्य की विजय का प्रतीक है. यह आने वाली पीढ़ियों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान का जो सशक्त स्वरूप है, उसमें श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जैसे युगपुरुषों का त्याग और समर्पण भी समाहित है. मुझे संतोष है कि बीते 11 वर्षों में हमारी Government ने हमारे गुरुओं और सिख समुदाय से जुड़ी पावन परंपराओं को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में स्थापित किया है.
Prime Minister मोदी ने कहा कि पवित्र ‘जोड़ा साहिब’ से जुड़े सभी तथ्यों को देखते हुए हमने यह सामूहिक निर्णय लिया कि इन्हें तख्त श्री Patna साहिब को समर्पित किया जाएगा. इससे यह पावन धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित रहेगी. गुरु साहिब से प्रेरणा लेकर आज का India अदम्य साहस और पूरी शक्ति से आगे बढ़ रहा है. ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
–
डीकेपी/