![]()
New Delhi, 25 नवंबर . Union Minister किरेन रिजिजू भूटान से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को लेकर India आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष बहुत खास हैं और भूटान में 17 दिनों तक चले अवशेषों के इस खास प्रदर्शन का समय इंटरनेशनल शांति प्रार्थना और भूटान के चौथे राजा के जन्मदिन के साथ मेल खाता है.
उन्होंने कहा कि भूटान के लोग पवित्र बुद्ध के अवशेषों को भूटान लाए जाने से बहुत खुश हैं. भूटान के राजा ने खुद अवशेषों के सही प्रदर्शन के लिए पर्सनल इंतजाम किए ताकि भूटान के लोगों और पर्यटकों को भी कोई परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि भूटान के राजा ने कहा कि पूरा शाही परिवार, Government और भूटान के सभी लोग Prime Minister मोदी के बहुत आभारी हैं कि वो अवशेष लाए और इसे 7 दिन और बढ़ाकर 17 दिन का प्रदर्शन कर दिया. यह India और भूटान के लोगों के बीच एक जुड़ा हुआ आध्यात्मिक जुड़ाव और बंधन दिखाता है.
इससे पहले रिजिजू ने एक्स पर लिखा कि भूटान में 17 दिनों की प्रदर्शनी के बाद पवित्र बुद्ध अवशेषों को India वापस लाने पर मुझे गर्व है. पवित्र बुद्ध अवशेषों के प्रति भूटान की गहरी श्रद्धा India और भूटान के लोगों के बीच सद्भाव को प्रेरित करती है. औपचारिक समारोह के दौरान भूटान नरेश की व्यक्तिगत उपस्थिति से मैं अत्यंत अभिभूत हूं.
उन्होंने कहा कि मैं अवशेषों की विशेष व्यवस्था और Prime Minister मोदी की 11 नवंबर को भूटान की यादगार यात्रा के लिए Prime Minister और उनके मंत्रिमंडल, केंद्रीय मठ निकाय, भिक्षुओं और भूटान की संपूर्ण शाही Government को भी धन्यवाद देता हूं.
बता दें कि भूटान ने Tuesday सुबह पारंपरिक प्रार्थना और समारोह के साथ थिम्पू के ग्रैंड कुएनरे हॉल में रखे India से लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को विदाई दी.
इस मौके पर केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, भूटान के Prime Minister शेरिंग तोबगे, सेंट्रल मॉनेस्टिक बॉडी के लेत्शोग लोपेन, भूटान के गृह और स्वास्थ्य मंत्री और India और भूटान दोनों के सम्मानित भिक्षु मौजूद थे.
–
एमएस/एबीएम