![]()
जेरूसलम, 25 नवंबर . इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने Tuesday को उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में लाल किले के पास हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इजरायली Prime Minister ने India का दौरा टाल दिया है.
इजरायली Prime Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दोनों देश दौरे की नई तारीख के समन्वय में लगे हुए हैं और बेंजामिन नेतन्याहू को Prime Minister Narendra Modi के तहत India की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है.
इजरायली प्राइम मिनिस्टर ऑफिस के ऑफिशियल अकाउंट ने कहा, “India के साथ और Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू और Prime Minister Narendra Modi के बीच बहुत मजबूत रिश्ता है. इजरायली Prime Minister नेतन्याहू को पीएम मोदी के तहत India की सिक्योरिटी पर पूरा भरोसा है और टीमें पहले से ही एक नई विजिट डेट को कोऑर्डिनेट कर रही हैं.”
इजरायली मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 2018 के बाद नेतन्याहू अगले महीने दिसंबर में India के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर New Delhi आने वाले थे. उनके दौरे से पहले दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा चिताओं के कारण नेतन्याहू ने अपना India दौरा टाल दिया था.
इजरायली Prime Minister कार्यालय ने सभी अफवाहों को सिरे खारिज कर दिया.
बता दें कि इससे पहले इजरायली Prime Minister ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए जानलेवा कार ब्लास्ट पर Prime Minister मोदी और India के लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताई थी. इस ब्लास्ट में कई लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे.
इजरायली Prime Minister के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, “हमारे प्यारे दोस्त Narendra Modi और India के बहादुर लोगों को, मैं और इजरायल के लोग पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. इजरायल इस दुख में आपके साथ मजबूती से खड़ा है.”
उन्होंने आगे कहा कि India और इजरायल पुरानी सभ्यताएं हैं, जो हमेशा रहने वाली सच्चाई के साथ खड़ी हैं. आतंक हमारे शहरों पर हमला कर सकता है, लेकिन यह हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला पाएगा. हमारे देशों की रोशनी हमारे दुश्मनों के अंधेरे को मात देगी.”
–
डीकेपी/