![]()
New Delhi, 25 नवंबर . केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने Tuesday को Prime Minister मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि Prime Minister समाज को साथ में लेकर चलने वाले राजनेता हैं. चाहे कोई व्यक्ति किसी भी जाति या धर्म का क्यों ना हो. वो हमेशा से ही समाज के विभिन्न तबके को साथ लेकर चलते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि Prime Minister मोदी मुस्लिम, बौद्ध और ईसाइयों के कार्यक्रम में भी शामिल होते हैं. वो सभी धर्मों के कार्यक्रम में जाकर अपनी बात खुलकर कहते हैं. उनका खुद का धर्म हिंदू है. ऐसी स्थिति में अगर वो अयोध्या में स्थित राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होते हैं, तो मुझे लगता है कि इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इस देश में सभी को अपनी आस्था के हिसाब से जीवन जीने का पूरा अधिकार है.
उन्होंने कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अभी वहां चुनाव नहीं हैं. चुनाव 2027 में है. ऐसी स्थिति में Prime Minister के अयोध्या आगमन को आगामी चुनाव से जोड़ना पूरी तरह निरर्थक है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी संविधान के हिसाब से चलते हैं. उन्होंने हमेशा से ही संविधान को तरजीह दी है. अगर Prime Minister को किसी ने अयोध्या के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. रही बात विरोधी दलों की, तो ये लोग Prime Minister के संबंध में बेबुनियादी बातें प्रचारित करते हैं. लेकिन, अब देश की जनता इनकी मंशा से अवगत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी आमतौर पर विभिन्न धर्मों के समुदाय के बीच में जाते हैं. उनके कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इससे पहले Prime Minister Maharashtra में बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. हर क्रिसमस के मौके पर Prime Minister ईसाइयों के कार्यक्रम में शामिल होते हैं. Prime Minister समाज के विभिन्न तबकों को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश करते हैं. लेकिन, जिस तरह के बयान विपक्षी दलों की ओर से दिए जाते हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
–
एसएचके/एबीएम