![]()
New Delhi, 25 नवंबर . खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने Tuesday को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में उनकी हालिया जीत के लिए सम्मानित किया. India ने नेपाल को 7 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अजेय रही.
महिला खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा, “इंडियन महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने देश को गर्व महसूस कराया है. उनकी जीत दिव्यांग खिलाड़ियों और देश का नाम रोशन करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है. अपनी इच्छा-शक्ति और हिम्मत से, उन्होंने वो हासिल किया जो सोचा भी नहीं जा सकता था. मैं सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं आप सभी से भविष्य के टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आग्रह करता हूं. पूरा देश और Government आपके साथ है.”
इस मौके पर भारतीय कप्तान दीपिका टीसी ने कहा, “मुझे इस बात पर बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि खेल मंत्री ने हमें सम्मानित करने के लिए अपने घर पर बुलाया. उनसे बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. उनके शब्द न केवल हमें, बल्कि ब्लाइंड कम्युनिटी की अन्य महिलाओं को भी खेलों को करियर के रूप में अपनाने और अपनी कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से देश को गर्व महसूस कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.”
कुछ हफ्तों पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जिसके बाद महिला ब्लाइंड टीम ने भी खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. India ने इस विश्व कप में अपने अनुशासन और पक्के इरादे का परिचय देते हुए खिताब अपने नाम किया.
India ने फाइनल मैच में नेपाल को निर्धारित 20 ओवरों में 114/5 के स्कोर पर रोका. इस मुकाबले में नेपाल की तरफ से सरिता घिमिरे ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि बिमला रानी ने 26 रन की पारी खेली.
इसके जवाब में India ने 12.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. करुणा ने 27 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, जबकि फुला सरेन ने नाबाद 44 रन बनाए. इनके अलावा, बसंती हांसदा ने 13 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
–
आरएसजी