मुंबई में आतंकी हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसा हमला करना था: उज्ज्वल निकम

पुणे,25 नवंबर . 26/11 Mumbai आतंकी हमले की कल यानी Wednesday को 17वीं बरसी है. इस बारे में एडवोकेट और राज्यसभा सदस्य उज्ज्वल निकम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि 26/11 हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसा हमला करना था. ऐसे में कोई भी India पर दोबारा हमला करने की हिम्मत नहीं करता.

सांसद उज्ज्वल निकम ने से बातचीत में कहा कि 2014 के बाद हमारी अंदरूनी और बाहरी सुरक्षा दोनों मजबूत हुई हैं. रूस और यूक्रेन जैसे देश, जो लड़ाई में रहते हैं, उन्होंने भी हमारे Prime Minister Narendra Modi की वजह से दो दिन के लिए अपनी दुश्मनी रोक दी. यह पहले मुमकिन नहीं था. यह सिर्फ हमारे Prime Minister मोदी की कोशिशों की वजह से हुआ.

उन्‍होंने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्‍व की सराहना की. निकम ने कहा कि आज, दुनिया Prime Minister मोदी की लीडरशिप को पहचानती है. दुनियाभर में India की छवि एक मजबूत देश के तौर पर बन रही है. इसका श्रेय निश्चित रूप से Prime Minister मोदी की निर्णायक शक्ति और उनके सभी मंत्रियों को जाता है.

उज्ज्वल निकम कहते हैं कि मैंने कहा था कि अगर हम सच में 26/11 आतंकी हमले का जवाब देना चाहते हैं, और अगर हम 26/11 हमलों में शहीद हुए लोगों को इंसाफ दिलाना चाहते हैं, तो हमें ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन करना होगा. तभी जो लोग भारत, हमारे हिंदुस्तान के बारे में बुरा सोचते हैं, वे अपनी जिंदगी में ऐसे कामों के बारे में दोबारा सोचने की भी हिम्मत नहीं करेंगे.

साल 2008 में 26 नवंबर को Mumbai के ताज होटल पर आतंकी हमला हुआ था. Mumbai में हुए आतंकी हमले के दौरान Pakistanी आतंकवादियों ने समुद्री रास्ते से शहर में घुसकर तबाही मचाई. इस आतंकी हमले में लगभग 166 लोगों की जान चली गई थी.

एएसएच/वीसी