![]()
Mumbai , 25 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराया. यह पल पूरे देशवासियों के लिए भावुक था. इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों ने social media के माध्यम से अपने दिल की खुशी जाहिर की.
Actor और राजनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हो रहा है और पीएम मोदी हाथ जोड़ते दिख रहे हैं. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, “मंदिर अब विधिवत् रूप से पूरा हो चुका है.”
Actress आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर राम मंदिर का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “पंचमी के शुभ अवसर पर राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण. जय श्री राम.”
Actress काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम सेक्शन पर वीडियो पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “‘जय श्री राम’ राम मंदिर के शिखर पर लहराया धर्म ध्वजा.”
Actress अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी नजर आ रहे है. Actress ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन मे लिखा, “ये धर्म ध्वज नए कालचक्र का उद्धम है. श्री राम मंदिर पर फहराया धर्म ध्वज है.”
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, Governor आनंदीबेन पटेल और कई लोग शामिल हुए थे.
राम मंदिर के शिखर पर 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा केसरिया ध्वज है, जिस पर भगवान सूर्य, कोविदार वृक्ष (सूर्यवंश का प्रतीक), और ‘ॐ’ अंकित है, और जिस पर लगे सुनहरे गोटे और सिल्क के प्रीमियम धागे ध्वज की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं. राम मंदिर ध्वजा का निर्माण Gujarat की एक पैराशूट बनाने वाली कंपनी ने किया है, जिसे बनाने में 25 दिन का समय लगा. ध्वजा इतनी मजबूत है कि 60 किमी/घंटा तक की हवा और तेज बारिश का सामना भी आसानी से कर सकती है.
–
एनएस/डीएससी