![]()
Patna, 25 नवंबर . बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने Tuesday को गृहमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने गृहमंत्री का पद संभालते ही कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
सम्राट चौधरी ने गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने के तुरंत बाद Police महानिदेशक विनय कुमार के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की स्थापना की है और नई Government उसे और सख्ती के साथ आगे बढ़ाएगी.
उन्होंने social media पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभद्र पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. social media पर किसी को भी दी गई गाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी प्रकार के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जमीन, बालू और शराब माफिया को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों के खिलाफ स्पीड ट्रायल की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे अपराधियों को जल्द सजा मिल सके.
उन्होंने बिहार के स्कूलों और कॉलेजों के पास Police बल की तैनाती पर जोर देते हुए कहा कि सड़क पर स्कूल-कॉलेज के बाहर रोमियो बनने वालों पर Police की खास नजर रहेगी. इसके लिए विशेष फोर्स लगाने का काम किया जाएगा. स्कूल की छुट्टी के दौरान विशेष रूप से अभियान चलाकर वहां पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे छेड़खानी न हो सके. साथ ही, जेल को पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा. जेल में मोबाइल कैसे जाता है, इसकी निगरानी की जाएगी. जेल में खाना किसी भी कीमत पर डॉक्टर की सहमति के बिना नहीं जाएगा.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार Government जेल में पर्याप्त खाना देती है. ऐसे में अगर बाहर से खाना जाता है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने को लेकर उन्होंने कहा कि संपत्ति जब्ती के लिए 400 से अधिक अपराधियों को चिह्नित किया गया है. Government ने न्यायालय में आवेदन दिया है, दो की सहमति मिल गई है. उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
–
एमएनपी/डीकेपी