![]()
अयोध्या, 25 नवंबर . अयोध्या में Tuesday को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा का औपचारिक ध्वजारोहण Prime Minister Narendra Modi की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम को लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है. Prime Minister Narendra Modi ने बड़ा काम कर दिया है. इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.
राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वज फहराने के कार्यक्रम पर हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि 500 साल के त्याग, तपस्या और संघर्ष के बाद आज यह दिन देखने को मिला है. इसके लिए मैं पीएम मोदी का बहुत आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
इस दौरान महंत राजू दास ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जय श्रीराम का नारा लगाने पर मुझे घंटाघर से गिरफ्तार किया गया था और 40 दिन जेल में बिताने पड़े. क्यों? अगर कोई हनुमान गढ़ी में “जय श्री राम” नहीं बोलेगा तो क्या वहां “अल्लाहु अकबर” चिल्लाएगा?
उन्होंने कहा कि सिर्फ “जय श्री राम” कहने पर यह हाल हो गया. आज हर कोई खुश है क्योंकि जिस जगह पर 500 सालों में पांच लाख लोगों ने कुर्बानी दी, लड़ाई लड़ी, संघर्ष और तपस्या की, वहीं अब पीएम मोदी और सीएम योगी की लीडरशिप में धर्म ध्वज फहराया जा रहा है. यह कोई आम घटना नहीं है.”
राजू दास ने कहा कि बहुत प्रसन्नता की बात है पीएम मोदी ने बड़ा काम कर दिया. एक समय था जब जयश्री राम बोलने पर मुकदमे दर्ज की जा रहे थे.
हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास कहते हैं कि आज चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन जरा देखो मैं पहले कितना रोया हूं. मैं पूछना चाहता हूं, 38 केस हुए. मैंने किसी पर उंगली नहीं उठाई, फिर भी ये केस हैं. ये किसके केस थे? ये राम मंदिर के बारे में थे, हिंदुत्व की बात कर रहे थे, सनातन धर्म को बचाने के बारे में थे और राम जन्मभूमि बनाने के बारे में थे, तो आज चेहरे पर मुस्कान क्यों नहीं होगी? मैं कल रोया था और आज हंसूंगा, और इतना हंसूंगा कि विरोधी हैरान रह जाएंगे और हार जाएंगे. यह संघ, विचार और परिवार के लोगों के त्याग का परिणाम है.
–
एएसएच/डीएससी