![]()
अयोध्या, 25 नवंबर . राम जन्मभूमि परिसर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने से बातचीत में कार्यक्रम की सफलता, आगे की तैयारियों और विभिन्न सवालों पर बात की.
चंपत राय ने कहा कि यह आयोजन बेहद शानदार और गरिमामय रहा और इसमें शामिल होने वाले सभी लोग भावनात्मक रूप से जुड़े थे. यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और भक्तिभाव से भरा था. सब कुछ व्यवस्थित और शांत ढंग से हुआ.
चंपत राय ने कहा कि मंदिर परिसर से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य अभी बाकी हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “बच्चे हुए काम पूरे करने हैं. गेस्ट हाउस बन रहा है. ऑडिटोरियम बन रहा है. म्यूजियम तैयार हो रहा है. अब हमारा लक्ष्य इन कार्यों को समय पर पूरा करना है.”
जब उनसे पूछा गया कि Prime Minister Narendra Modi को रिसीव करने वाली सूची और विज्ञापनों में उनका नाम क्यों नहीं था, तो उन्होंने बहुत सादगी से जवाब दिया, “मैंने अपने आप को पीछे कर लिया. मुझे जहां होना चाहिए, वहां था. बाकी तो सबकी दृष्टि अलग-अलग है.”
राय ने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत पहचान महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि मंदिर निर्माण का लक्ष्य और सेवा सबसे बड़ा उद्देश्य है.
कई लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें विशेष अतिथि के रूप में बुलाया नहीं गया. इस पर चंपत राय ने कहा, “कोई बात नहीं, जितनी जगह थी, उतने लोगों को बुला लिया गया.”
social media और Political हलकों में यह चर्चा थी कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ और चंपत राय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इस पर उन्होंने साफ कहा, “हम दोनों एक ही हैं.” उनके इस बयान ने अफवाहों और विवादों पर रोक लगाने का संकेत दिया.
चंपत राय ने सभी विवादास्पद सवालों का जवाब देकर साफ किया कि मंदिर निर्माण और उससे जुड़ी तैयारियां बेहद सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रही हैं.
वैश्विक स्तर पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को ज्यादा मजबूत करने की दिशा में अयोध्या अब एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है.
–
वीकेयू/डीएससी