![]()
Mumbai , 25 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress रानी चटर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अपनी फिल्मों के अलावा, social media पोस्ट के जरिए प्रशंसकों के बीच मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं.
Tuesday को उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. Actress ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह एक गाड़ी में बैठकर स्टाइलिश अंदाज में सॉन्ग ‘ऐ मेरे हमसफर’ में शानदार एक्सप्रेशन देते हुए वीडियो बना रही हैं. वीडियो पोस्ट कर रानी ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, “90 दशक के चाहने वालों, जरा ध्यान दें. फिर, प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए.”
Actress की वीडियो देख प्रशंसकों के लाइक, कमेंट, और शेयर की बाढ़ आ गई. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सॉन्ग ‘ऐ मेरे हमसफर’ की बात करें तो इसे साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में फिल्माया गया था. गाने को उदित नारायण और अल्का याग्निक ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसके लिरिक्स मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे और संगीत आनंद मिलिंद ने तैयार किया था.
मंसूर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ साल 1988 की एक सफल रोमांटिक फिल्म थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ जूही चावला नजर आईं थीं. फिल्म की कहानी दो अलग-अलग पारिवारिक पृष्ठभूमि के युवाओं के प्रेम पर आधारित थी, जिसमें दोनों अपने परिवारों के विरोध के कारण भाग जाते हैं.
फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए थे, जिनमें ‘पापा कहते हैं’ और ‘गजब का है दिन’ शामिल हैं. कहा जाता है कि यह फिल्म जूही के करियर का सबसे बड़ा ब्रेक थी.
Actress रानी चटर्जी की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘यूपी वाली और बिहार वाली’ में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. इस बात की जानकारी Actress ने खुद पोस्ट के जरिए दी थी. इसके अलावा, उनकी ‘जानम’ और ‘बैरी बहुरिया’ भी रिलीज हो चुकी हैं.
–
एनएस/एबीएम