![]()
Bengaluru, 25 नवंबर . कर्नाटक में कांग्रेस Government के नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच उपChief Minister डी.के. शिवकुमार Tuesday को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उनकी कार में Bengaluru इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखे.
कांग्रेस अध्यक्ष अब दिल्ली के लिए निकल गए हैं. उम्मीद है कि वह कर्नाटक कांग्रेस में चल रहे संकट के बारे में Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बातचीत करेंगे. Sunday को, खड़गे ने Chief Minister सिद्धारमैया से मुलाकात कर लंबी बातचीत की थी.
इत्तेफाक से, शिवकुमार से मीडिया ने पूछा कि जब खड़गे Bengaluru में थे, तब वह उनसे क्यों नहीं मिले, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं उनसे परसों दिल्ली में मिला था. क्या उनसे बार-बार मिलना सही है? मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहता. अगर मुझे उनसे मिलने की ज़रूरत पड़ी तो मैं उनका समय लूंगा.”
खड़गे के साथ एयरपोर्ट जाने के उनके फैसले ने नई अटकलों को हवा दे दी है, जहां उन्हें कम से कम 45 मिनट का वन-ऑन-वन टाइम मिल सकता था.
Chief Minister सिद्धारमैया, जिन्होंने पहले कहा था कि वह पूरे पांच साल का टर्म पूरा करेंगे, Bengaluru में खड़गे से मिलने के बाद अपना रुख नरम करते दिखे. बाद में उन्होंने कहा कि वह Chief Minister तभी बने रहेंगे, जब हाईकमान चाहेगा, इस बदलाव को शिवकुमार के लिए एक फायदे के तौर पर देखा जा रहा है.
इसी बीच, सिद्धारमैया ने ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज से भी मुलाकात की, जिन्हें सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है और अपनी चिंताएं बताईं.
वहीं, शिवकुमार ने Political तनाव कम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया का फैसला ‘आखिरी’ होता है और उन्हें पार्टी के लिए ‘एक बड़ा एसेट’ बताया है. उन्होंने अपने कैंप के विधायक के दिल्ली दौरे का भी बचाव किया है, साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि सिद्धारमैया के कैंप के मंत्री और विधायक भी दिल्ली आ रहे हैं.
दिल्ली पहुंचने के बाद खड़गे के राहुल गांधी के साथ चल रहे Political संकट पर चर्चा करने की संभावना है.
–
एससीएच