![]()
देहरादून, 25 नवंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Chief Minister धामी ने Tuesday को देहरादून में गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रार्थना की और धर्म व मानवता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद किया.
कार्यक्रम में पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित सिख बंधुओं ने Chief Minister धामी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मत्था टेककर गुरु तेग बहादुर साहिब के त्याग और बलिदान को नमन किया.
इस अवसर पर Chief Minister ने गुरु तेग बहादुर के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. साथ ही, गुरुद्वारा परिसर में संगत की सेवा की और भोजन प्रसाद वितरण में सहभागिता कर गुरु परंपरा के सेवा-पथ को प्रणाम किया.
देहरादून में मीडिया से बात करते हुए Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी कि कई कठिनाइयों के बावजूद इस साल चारधाम यात्रा में 51 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए और सभी का अनुभव अच्छा रहा है. Chief Minister ने बताया कि अभी से अगले साल की चारधाम यात्रा में अच्छी व्यवस्थाओं के लिए प्रयास शुरू किए जाएंगे.
उन्होंने कहा, “इस साल की चारधाम यात्रा में कई मुश्किलें आईं. एक तरफ, ऑपरेशन में रुकावट आई और दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदाओं की वजह से राज्य में हालात लंबे समय तक मुश्किल रहे, जिससे यात्रा करीब तीन महीने तक रुकी रही. इसके बावजूद चारधाम यात्रा में 51 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए, जिनमें से सभी का अनुभव अच्छा रहा.”
Chief Minister ने यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, पंडा समाज और धार्मिक सभा के सदस्यों का धन्यवाद किया. उन्होंने Police प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया. Chief Minister ने यह भी बताया कि अभी शीतकालीन यात्रा की तैयारियां चल रही हैं. इसे जल्द ठीक तरीके से संचालित किया जाएगा.
–
डीसीएच/