देश संविधान से चलता है, धार्मिक ग्रंथों से नहीं : तारिक अनवर

New Delhi, 25 नवंबर . जगद्गुरु रामभद्राचार्य के हालिया बयान पर Political हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस और Samajwadi Party के नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश का संचालन संविधान के अनुसार होता है, न कि धार्मिक ग्रंथों के आधार पर.

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “हमारा देश संविधान के अनुसार चलता है. यह वेद, कुरान या बाइबल के आधार पर नहीं चलता. इसे समझना जरूरी है.”

उन्होंने आगे कहा कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर किया गया बयान उनकी व्यक्तिगत सोच है और वास्तविकता से दूर है.

सोनिया गांधी पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा, “सोनिया गांधी वह महिला हैं जिन्होंने अपना देश छोड़कर India को अपनाया. शादी के बाद से वह लगातार India में रही हैं और हर मौके पर साबित किया है कि वह भारतीय सभ्यता और संस्कृति में पूरा विश्वास रखती हैं.”

उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में भ्रम फैलाते हैं और गैरजरूरी विवाद उत्पन्न करते हैं.

तारिक अनवर ने एसआईआर लागू होने पर भी गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “एसआईआर लागू कर गलत कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों को, खासकर बीएलओ को परेशान किया जा रहा है. मौत की खबरें और लोगों में डर फैलना बेहद चिंताजनक है. एसआईआर को तुरंत रोका जाना चाहिए.”

वहीं कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “रामभद्राचार्य के बयान को ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. उनका काम अलग है और राजनीति अलग. यदि सोनिया गांधी भारतीय नागरिक न होतीं, तो क्या वह राज्यसभा या Lok Sabha की सदस्य हो सकती थीं? यह एक स्पष्ट मामला है.”

Lucknow में Samajwadi Party के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, “Samajwadi Party सभी धर्मों, परंपराओं और आध्यात्मिक गुरुओं का सम्मान करती है. लेकिन धार्मिक गुरु अगर राजनीति पर टिप्पणी करें तो यह लगेगा कि वे किसी एक पक्ष का समर्थन कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.”

वीकेयू/एएस