![]()
New Delhi, 25 नवंबर . दिल्ली के विभिन्न जिलों में Tuesday को 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ किया गया है. दिल्ली की Chief Minister ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि Government लगातार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि Government का लक्ष्य है कि बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उनके घर के पास और कॉलोनी के भीतर ही उपलब्ध हों.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “शक्ति नगर से आज दिल्ली के विभिन्न जिलों में 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ हुआ है. दिल्ली Government राजधानी में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या लगातार बढ़ा रही है, क्योंकि हमारा लक्ष्य है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आपके घर के पास, आपकी कॉलोनी में उपलब्ध हों. इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नियमित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर परामर्श, आवश्यक दवाइयां, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग और टीकाकरण जैसी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध हैं.”
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में दिल्ली एक ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर अग्रसर है, जहां न दूरी बाधा बने, न खर्च बोझ बने और न स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचना चुनौती बने.
उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान India योजना, जनऔषधि केंद्र, वय वंदना योजना और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिलकर दिल्ली में एक ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं, जहां बेहतर इलाज हर किसी का अधिकार है, दवाइयां किफ़ायती हैं और आधुनिक सुविधाएं हर नागरिक की पहुंच में हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा प्रत्येक परिवार का अधिकार है और यही हमारी Government का संकल्प है. इस अवसर पर मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल सहित अनेक सम्मानित अतिथि और नागरिक उपस्थित रहे.
भाजपा विधायक कैलाश गहलोत ने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व और Chief Minister रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है. इसी कड़ी में आज रंगपुरी गांव में ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ की शुरुआत की गई. यह कदम बिजवासन विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई.”
–
पीएसके