![]()
New Delhi, 25 नवंबर . अयोध्या में भव्य राममंदिर के शिखर पर ‘ध्वजारोहण’ को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गर्व का पल बताया है. उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए आज बहुत गर्व का पल है.
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “अगर Prime Minister मोदी नहीं होते तो मुझे लगता है कि राम जन्मभूमि के लिए कुर्बानी देने वाले लोगों को पता नहीं कितना और समय इंतजार करना पड़ता. इसलिए यह बहुत खुशी की बात है.”
उन्होंने कहा कि कोर्ट के सर्वसम्मति फैसले के बाद भी मुझे नहीं लगता कि Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह न होते तो राम मंदिर बन पाता. इतने कम समय में जो बाधाएं थीं, वे खत्म हो पातीं. इसलिए भी यह पल गौरवपूर्ण करने वाला है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लोगों के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए. देश की जनता ने Prime Minister मोदी को पसंद किया, इसीलिए मतदान करके उनको जिताया था. उनको भी पता था कि वे ही राम मंदिर का निर्माण करा सकते हैं. अगर Narendra Modi Prime Minister न होते तो उनको अभी और राम मंदिर के लिए इंतजार करना पड़ता.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हमेशा से राम मंदिर के निर्माण में बाधा पैदा करने में लगे हुए थे. इनका मकसद ही था कि राम मंदिर न बन पाए और हिंदू परेशान होते रहें, लेकिन भाजपा Government ने हिंदुओं की बात को समझा था. इसीलिए जनता भाजपा को पसंद कर रही है.
एसआईआर पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग अब बीएलओ को डराने में लगे हुए हैं और संवैधानिक प्रक्रिया में रुकावट का काम कर रहे हैं. इन लोगों को यह नहीं पता कि इनको कभी इसमें सफलता नहीं मिलने वाली है. देश के लिए एसआईआर जरूरी है और वह होकर रहेगा.
उन्होंने कहा कि बीएलओ को चुनाव आयोग की तरफ से जो भी जिम्मेदारी मिल रही है, वो लोग अपना काम शांति से कर रहे हैं. बस कुछ बीएलओ को भड़का कर गुमराह किया जा रहा है. इस तरह का काम विपक्ष पहले भी कर चुका है.
–
एसएके/एएस