अयोध्या : राममंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने फहराई धर्मध्वजा

अयोध्या, 25 नवंबर . अभिजीत मुहूर्त के शुभ समय में श्रीराम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना की गई. Prime Minister Narendra Modi ने शिखर पर भगवा ध्वज फहराया. इस दौरान उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत और ट्रस्ट के गोविंदगिरी भी मौजूद रहे.

ट्रस्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाला ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा, समकोण त्रिभुजाकार है. इसके साथ कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ इस पर ‘ओम’ अंकित है. मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा, जो दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में डिजाइन किया गया है, जो मंदिर की आर्किटेक्चरल विविधता को दिखाता है.

इसके पहले Prime Minister मोदी ने सर संघचालक मोहन भागवत के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दरबार में शीश नवाया. दर्शन के बाद पूजा अर्चना की. सीएम योगी आदित्यनाथ और Governor आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.

ध्वजारोहण समारोह का साक्षी बनने के लिए हर उम्र के लोग और भक्त अयोध्या शहर पहुंचे हैं. उन्हें भले ही राम मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन वह रामनगरी पहुंचे हैं.

यह आयोजन अयोध्या में चल रहे सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक और महत्वपूर्ण चरण है. नेताओं ने कहा है कि यह ध्वज केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि India की प्राचीन सभ्यता और समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों का भी प्रतीक है.

ऐतिहासिक ध्वजारोहण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीढ़ियों की प्रतीक्षा आज साकार हुई. उन्होंने कहा कि देश आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है. यह राम मंदिर करोड़ों की आस्था का प्रतीक है.

ज्ञात हो कि Prime Minister Narendra Modi राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या में हैं. सुबह एयरपोर्ट पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ और Governor आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने लंबा शो निकाला, जहां रास्ते में श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. रोड शो के बाद Prime Minister सप्त मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.

विकेटी/एएस