![]()
New Delhi, 25 नवंबर . श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने उन्हें याद किया. ‘हिंद की चादर’ कहे जाने वाले नौवें सिख गुरु के बलिदान और मानवीय मूल्यों की रक्षा में उनके सर्वोच्च त्याग को याद करते हुए नेताओं ने अपने संदेश साझा किए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लें तो हार, ठान लें तो जीत. मानवीय मूल्यों, समानता और सिद्धांतों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु,’हिंद की चादर’ धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, “सिख धर्म के नौंवें गुरु, ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस पर उन्हें सादर नमन. उनके आदर्श, मूल्य, त्याग और बलिदान मानवता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे.”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लिखा, “सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें सादर नमन. गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवता, सेवा, त्याग, प्रेम और एकता का प्रकाश फैलाकर विश्व को रास्ता दिखाया. उनके सबक सदैव हम सबका मार्गदर्शन करेंगे.”
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “हम गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं. आजादी और इंसानियत के लिए उनका सबसे बड़ा बलिदान और उनकी हमेशा रहने वाली शिक्षाएं हमारे लाखों सिख भाइयों और बहनों और कई और लोगों के लिए एक रास्ता दिखाती हैं. आइए, अन्याय के खिलाफ़ खड़े होने और एकता और इंसानियत के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनके नक्शेकदम पर चलें.”
Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि. उनका बलिदान सदा सत्य की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता रहेगा. शत शत नमन.”
–
पीएसके