![]()
New Delhi, 25 नवंबर . हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सावधानी के तौर पर एयर इंडिया ने अपनी कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं. कंपनी के अनुसार, जिन विमानों ने विस्फोट के बाद प्रभावित भौगोलिक क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी थी, उनकी सुरक्षा जांच की जा रही है. इसी वजह से उड़ान संचालन अस्थायी तौर पर प्रभावित हुआ है.
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसलिए यह निर्णय मजबूरी में लिया गया है. कंपनी ने उड़ान रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद भी जताया है.
एयर इंडिया ने कहा, “हमारे नेटवर्क में काम कर रही ग्राउंड टीम लगातार यात्रियों को यात्रा स्थिति की जानकारी दे रही है और तुरंत सहायता प्रदान कर रही है. जरूरत पड़ने पर होटल ठहराव की व्यवस्था भी की जा रही है. हम जल्द से जल्द वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक अप्रत्याशित और हमारे नियंत्रण से बाहर की स्थिति है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
25 नवंबर को रद्द की गई फ्लाइट में एआई 2822 – चेन्नई से Mumbai , एआई 2466 – हैदराबाद से दिल्ली, एआई 2444 / 2445 – Mumbai –हैदराबाद–Mumbai , और एआई 2471 / 2472 – Mumbai –कोलकाता–Mumbai शामिल हैं.
इससे पहले 24 नवंबर को रद्द की गई फ्लाइटों में एआई 106 – न्यूर्क से दिल्ली, एआई 102 – न्यूयॉर्क से दिल्ली, एआई 2204 – Dubai से हैदराबाद, एआई 2290 – दोहा से Mumbai , एआई 2212 – Dubai से चेन्नई, एआई 2250 – दम्माम से Mumbai और एआई 2284 – दोहा से दिल्ली शामिल थीं.
कई यात्रियों ने social media पर अचानक फ्लाइट रद्द करने को लेकर चिंता और निराशा व्यक्त की, हालांकि ज्यादातर ने सुरक्षा को प्राथमिकता देने के फैसले का समर्थन किया.
एयर इंडिया ने कहा है कि स्थिति सामान्य होते ही उड़ानें पुनः शुरू की जाएंगी और सभी प्रभावित यात्रियों को जल्द से जल्द नई बुकिंग की जानकारी दी जाएगी.
–
वीकेयू/एएस