बांग्लादेश: 258 नागरिकों ने ‘ईशनिंदा’ के आरोपों से जुड़ी हिंसा को रोकने की मांग की

ढाका, 25 नवंबर . सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों ने कथित ‘ईशनिंदा’ की आड़ में देश भर में हो रहे बड़े पैमाने पर हमलों, मुकदमों, गिरफ्तारियों और भीड़ के हमलों को तुरंत रोकने की मांग की है. लोकल मीडिया ने यह जानकारी दी.

यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बाउल सिंगर अबुल Government की गिरफ्तारी और उसके बाद मानिकगंज जिले में उनके फॉलोअर्स पर हुए हमले को लेकर बढ़ते गुस्से और विरोध के बीच हुआ है.

258 नागरिकों के जॉइंट स्टेटमेंट के मुताबिक, पिछले साल जुलाई के प्रदर्शनों के बाद बांग्लादेश में धार्मिक कट्टरता ‘सिर उठाने लगी है’, जिसमें एक खास तबका खुद को इस्लाम का ‘एकमात्र एजेंट’ बताता दिख रहा है, जबकि उसने देश भर में कार्रवाई शुरू कर दी है.

बांग्लादेश के बंगाली डेली प्रोथोम आलो ने साइन करने वालों के हवाले से कहा, “200 से ज्यादा मजारों को गिराना, अनगिनत लोगों को धर्म से भटकने वाला, काफ़िर या ईशनिंदा करने वाला बताना, लाशों को निकालकर जलाना, बाउल और फकीरों के उलझे हुए बाल जबरदस्ती काटना, महिलाओं को उनके आने-जाने या कपड़ों के लिए परेशान करना, म्यूजिक, डांस और थिएटर के शो में रुकावट डालना और यहां तक कि खेल और मेलों में भी रुकावट डालना. यह सब बताता है कि अलग सोच या लाइफस्टाइल रखने वालों को खत्म करना उनका मकसद बन गया है.”

इन हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए असरदार कदम उठाने में नाकाम रहने के लिए मुहम्मद यूनुस की अंतरिम Government की आलोचना करते हुए, लोगों ने कहा कि इन हमलों के पीछे ‘ईशनिंदा’ के आरोपों को लगातार मुख्य हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

बयान में आगे कहा गया, “डेढ़ साल के बाद भी Government के बर्ताव से लगता है कि अपनी जगह मजबूत करने के लिए धार्मिक फासीवाद को चुपचाप बर्दाश्त किया जा रहा है. इससे डेमोक्रेसी के सपोर्टर नागरिकों की निराशा बढ़ रही है और हारी हुई फासीवादी ताकतों की वापसी का रास्ता बन रहा है. इससे बांग्लादेश को ग्लोबल स्टेज पर एक संभावित धार्मिक कट्टरपंथी देश के तौर पर दिखाने के मौके भी मिल रहे हैं.”

लोगों ने अबुल Government की गिरफ्तारी की भी निंदा की और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की.

बयान जारी करने वालों में बांग्लादेश में टीचर, राइटर, रिसर्चर, आर्टिस्ट, जर्नलिस्ट, ह्यूमन राइट्स डिफेंडर, कल्चरल एक्टिविस्ट और बाउल फॉलोअर शामिल थे.

बांग्लादेश में यूनुस की अंतरिम Government के तहत माइनॉरिटी के खिलाफ बढ़ती हिंसा, बढ़ती भीड़ की हिंसा और Political विरोधियों की अंधाधुंध गिरफ्तारियां देखी गई हैं. इससे दुनिया भर के लोगों और कई ह्यूमन ऑर्गनाइजेशन में गुस्सा है.

पीएसके