![]()
New Delhi, 25 नवंबर . “तलाश कभी खत्म नहीं होती, लेकिन वक्त खत्म हो जाता है,” ही-मैन धर्मेंद्र देओल का ये डायलॉग हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा.
धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया से विदा ले चुके हों, लेकिन उनके प्रशंसकों का प्यार और उन्हें याद करने का सिलसिला लगातार जारी है. उनके प्रति सम्मान जताते हुए दिग्गज Actor अमिताभ बच्चन, कमल हासन और राम चरण ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अमिताभ बच्चन ने social media प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र को याद करते हुए बेहद भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, “एक और महान हस्ती हमें छोड़कर चली गई. अखाड़ा खाली हो गया, और उनके जाने से जो खामोशी पैदा हुई है, वह असहनीय है, एक सन्नाटा रह गया है. धरम जी महानता का प्रतीक थे, जो सिर्फ अपने दमदार व्यक्तित्व के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल हृदय और अद्भुत सादगी के लिए भी याद किए जाएंगे.”
बच्चन ने आगे लिखा, “वे अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की महक लेकर आए थे और जीवन भर उसी से जुड़े रहे. अपने शानदार फिल्मी सफर में वे हमेशा बेदाग रहे, ऐसे दौर में जब हर दशक में बहुत कुछ बदलता रहा. उनके जाने से हमारे आसपास की हवा जैसे हल्की पड़ गई है. ये एक ऐसा शून्य है, जो कभी भरा नहीं जा सकेगा. ढेरों प्रार्थनाएं.”
वहीं साउथ सुपरस्टार राम चरण ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महान Actor धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. एक ऐसा सितारा जिसने लाखों दिलों को छुआ और भारतीय सिनेमा की सूरत बदल दी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
राजनेता और एक्टर कमल हासन ने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र और महान Actor धर्मेंद्र के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. धर्मेंद्र का आकर्षण, विनम्रता और दृढ़ मनोबल पर्दे पर जितना था, पर्दे के पीछे भी उतना ही था. भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे दयालु व्यक्तित्वों में से एक को खो दिया है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
बता दें कि धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है.
–
पीएस/एएस