![]()
New Delhi, 24 नवंबर . भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. यह India का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब है.
भारतीय टीम की विजय पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि India अपनी बेटियों की ताकत और पक्के इरादे की वजह से वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मना रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि India अपनी बेटियों की ताकत और पक्के इरादे की वजह से वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मना रहा है. ढाका में चीनी ताइपे पर 35-28 से शानदार जीत के बाद, भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर बहुत-बहुत बधाई, यह आपका लगातार दूसरा टाइटल है.
आपने अपनी हिम्मत, हुनर और होशियारी से करोड़ों दिलों को गर्व महसूस कराया है. यह जीत अनगिनत युवाओं को बड़े सपने देखने और महान बनने के लिए प्रेरित करेगी.
इससे पहले, भारतीय टीम की जीत पर Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिला कबड्डी टीम को बधाई दी.
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में 11 देशों ने हिस्सा लिया. इससे पता चलता है कि दुनिया भर में महिला कबड्डी कितनी तेजी से बढ़ रही है.
भारतीय महिला टीम चार मैचों में जीत दर्ज कर आठ पॉइंट्स के साथ ग्रुप ए स्टैंडिंग में टॉप पर रही. वहीं, मेजबान बांग्लादेश तीन जीत से छह पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर रहा. ग्रुप ए में थाईलैंड, युगांडा और जर्मनी दूसरी टीमें थीं.
टॉप दो टीमें नॉकआउट राउंड में पहुंच गईं, जिसमें India ने ईरान को और चीनी ताइपे ने मेजबान बांग्लादेश को हराया.
–
एएसएच/एबीएम