पंजाब के बॉर्डर इलाके में बीएसएफ का बड़ा एक्शन, दो ड्रोन जब्त, दो संदिग्धों को भी पकड़ा

चंडीगढ़, 24 नवंबर . पंजाब बॉर्डर पर अलग-अलग घटनाओं में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए दो संदिग्ध तस्करों को पकड़ा और दो ड्रोन जब्त किए.

बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का के गांव टाहलीवाला के पास सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां दो संदिग्ध पकड़े गए. उनके पास से Pakistanी तस्करों के कॉन्टैक्ट वाले दो मोबाइल फोन थे. दोनों लोग चक बजीदा के रहने वाले थे. बीएसएफ ने दोनों को पंजाब Police को सौंप दिया. उनसे पूछताछ में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

वहीं, बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ और पंजाब Police के एक जॉइंट ऑपरेशन में तरनतारन के गांव पल्लोपाटी के पास खेत से एक डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया. एक और खुफिया सूचना पर बीएसएफ जवानों ने पंजाब Police के साथ मिलकर तरनतारन के गांव मरीखंबोके के पास एक खेत से एक डीजेआई एयर 3एस ड्रोन बरामद किया.

बता दें कि एक दिन पहले पंजाब के बॉर्डर इलाके में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीएसएफ ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में एक ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद की है. इन दोनों कार्रवाइयों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सीमा की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ की निगरानी कितनी मजबूत है.

पहला मामला तरनतारन जिले के बॉर्डर गांव खेमकरन के पास का है. यहां बीएसएफ ने इंटेलिजेंस के आधार पर एक सुनियोजित ऑपरेशन चलाया. खेतों में छुपा कर रखा गया डीजेआई माविक 3 क्लासिक मॉडल का ड्रोन जवानों ने तलाश कर निकाला. दूसरी बरामदगी अमृतसर जिले के मोडे गांव में हुई. यहां बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग को पहले से ही पुख्ता जानकारी मिल गई थी कि इलाके में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने वाली है.

जानकारी मिलते ही जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और काफी तलाश के बाद एक पैकेट बरामद किया. इस पैकेट में करीब 1.120 किलोग्राम हेरोइन थी. तस्कर लगातार ऐसे रास्तों से इसकी तस्करी करने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन तुरंत कार्रवाई और लगातार पेट्रोलिंग की वजह से यह खेप भी जवानों के हाथ लग गई.

डीकेपी/