![]()
New Delhi, 24 नवंबर . देश की महिलाओं की आवाज बुलंद करने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए महिला आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है. महिला आयोग ने महिलाओं के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने से बातचीत में कहा है कि महिला आयोग ने महिलाओं की आवाज बुलंद करने और उनकी मदद के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर है 14490. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ 5 अंकों की दूरी पर महिलाओं को मिलने वाला न्याय खड़ा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने देशभर की महिलाओं से कहा कि अगर आप संकट में हैं, आप तकलीफ में हैं, तो आप हमसे संपर्क कर सकती हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग आपकी रक्षा और सम्मान करते हुए आपकी मदद के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि हमारा पुराना नंबर भी चालू है और उस पर भी संपर्क किया जा सकता है.
महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि आखिर इस नए नंबर की जरूरत क्यों पड़ी. उन्होंने कहा कि जब दस अंकों का नंबर होता है तो उसे याद रखने में कठिनाई होती है. सिर्फ नंबर याद न रहने से ही महिलाएं हमसे संपर्क करने में विफल रहती हैं. यह नया नंबर सिर्फ 5 अंकों का है, इसे याद रखना आसान है और इसके जरिए हमसे तुरंत संपर्क किया जा सकता है.
नए हेल्पलाइन नंबर को लेकर महिला आयोग का कहना है कि यह नया हेल्पलाइन नंबर हिंसा, उत्पीड़न या किसी भी प्रकार के संकट का सामना कर रही महिलाओं को तत्काल सहायता प्रदान करने के आयोग के निरंतर प्रयासों को मजबूत करता है.
विजया रहाटकर को 22 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. वह Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर की रहने वाली हैं. वह 30 साल से भारतीय राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं. सबसे पहले वह नगर पार्षद बनी थीं. वह सामाजिक और आर्थिक विकास तथा महिला-नेतृत्व वाले विकास की प्रबल समर्थक मानी जाती हैं.
–
एएमटी/एबीएम