पटना में बुजुर्ग की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर पीट-पीटकर मार डाला

Patna, 24 नवंबर . बिहार की राजधानी Patna के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों अपराधियों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे दोनों की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद Police घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. Police के मुताबिक, डोमन चक गांव में अज्ञात अपराधियों ने Monday की शाम घर के बाहर बैठे अशर्फी राय (75) की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने लगे. इस बीच, इस घटना की सूचना गांव के लोगों को मिल गई. ग्रामीणों ने एकत्रित होकर दोनों अपराधियों को घेरकर पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की.

बताया जाता है कि अधिक पिटाई होने के कारण दोनों अपराधियों की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही Police तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है.

नगर Police अधीक्षक (पूर्वी), Patna, परिचय कुमार भी Police बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक साक्ष्यों के संकलन के लिए एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. साथ ही, आसपास के cctv फुटेज का भी सूक्ष्म विश्लेषण करते हुए प्रत्येक पहलू पर जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मृतक अपराधियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. वृद्ध की हत्या के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है. जहां वृद्ध की गोली मारकर हत्या की गई है, वहां से कुछ खोखे बरामद किए गए हैं. Police ने सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया है.

एमएनपी/एमएस