![]()
अयोध्या, 24 नवंबर . Chief Minister योगी आदित्यनाथ Tuesday को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के एक दिन पहले Monday को ही अयोध्या पहुंच गए. यहां उन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के बारे में भी जाना. Chief Minister ने हनुमानगढ़ी व श्रीराम मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया.
अयोध्या पहुंचने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ सबसे पहले वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, वहां का निरीक्षण किया, और अधिकारियों से यहां से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के बारे में जाना. Chief Minister वहां से सीधे साकेत डिग्री कॉलेज स्थित हेलीपैड पहुंचे. यहां उन्होंने हेलीपैड से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश झुकाया.
Chief Minister यहां से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. सीएम ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी तैयारियों के संदर्भ में जानकारी ली. फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को ध्वजारोहण कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने सुरक्षा, सफाई, अतिथि स्वागत आदि को लेकर भी प्रशासन की तैयारियों को जाना, फिर दिशा निर्देश भी दिया. Prime Minister Narendra Modi 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ करेंगे. उनका एयरपोर्ट से साकेत महाविद्यालय तक हेलीकॉप्टर से आगमन प्रस्तावित है. इसके बाद साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा.
रोड शो के लिए लगभग एक किलोमीटर लंबे रामपथ को प्रशासन ने आठ विशेष जोन में विभाजित किया है. प्रत्येक जोन में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं पारंपरिक अंदाज में—थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ—Prime Minister का स्वागत करेंगी. जिला प्रशासन ने विभिन्न समाजों और समूहों की महिलाओं को इन जोनों की जिम्मेदारी सौंप दी है, ताकि स्वागत समारोह की सांस्कृतिक भव्यता और गरिमा और अधिक निखर सके.
–
विकेटी/डीकेपी