केरल: एसआईआर से जुड़े कामों से परेशान बीएलओ के ऑडियो पर चुनाव अधिकारियों ने लिया संज्ञान

कोट्टायम, 24 नवंबर . केरल के कोट्टायम के बीएलओ का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं कि एसआईआर से जुड़े कामों को करने की वजह से वह तनावग्रस्त हैं. अधिकारियों की तरफ से इस ऑडियो का तुरंत संज्ञान लिया गया है.

कोट्टायम के डिप्टी कलेक्टर की तरफ से बताया गया कि हाल ही में social media पर एक ऑडियो संदेश प्रसारित किया गया है, जिसमें एक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े काम-संबंधी तनाव को व्यक्त किया.

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन केलकर और जिला कलेक्टर चेतन कुमार मीना ने संयुक्त रूप से पूंजर एलएसी के तहत बूथ नंबर 110 के बीएलओ एंटनी वर्गीस के साथ उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की.

अधिकारी के मुताबिक, बातचीत के दौरान एंटनी वर्गीस ने बीएलओ के रूप में अपने कार्यों को जारी रखने की इच्छा व्यक्त की. फिर भी, यदि वह चाहें तो उन्हें अपनी एसआईआर जिम्मेदारियों को बंद करने का विकल्प दिया गया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनके कर्तव्यों का सुचारू निर्वहन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सभी आवश्यक सहायता दी जाएगी.

इसके बाद, तहसीलदार (एलआर) कंजिरापल्ली और सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, उप-तहसीलदार और अतिरिक्त निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी तथा मुंडाकायम के ग्राम अधिकारी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और विस्तृत चर्चा की. अधिकारियों ने कहा कि वह एसआईआर से संबंधित सभी सौंपे गए कर्तव्यों को सही तरीके से निभा रहे हैं.

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने एसआईआर से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी निष्पादन में एंटनी वर्गीस की मदद के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है. एंटनी वर्गीस ने आगे पुष्टि की है कि वह बीएलओ के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन जारी रखना चाहते हैं, उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं है.

बता दें कि केरल के कोट्टायम में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एंटनी वर्गीस ने अपने एसआईआर से जुड़े कार्यों के कारण गंभीर मानसिक दबाव और यातना का आरोप लगाया था. उन्होंने एसआईआर की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की बात कही थी.

एएमटी/डीएससी