![]()
गांधीनगर, 24 नवंबर . Gujarat एटीएस द्वारा देश विरोधी तत्वों को हथियारों और जानलेवा सामग्री के साथ गिरफ्तार किए जाने और उसके तुरंत बाद दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की गंभीर घटना ने राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. इन घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए Gujarat के Police महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने तुरंत राज्य में विजिलेंस बढ़ाने का एक्शन प्लान तैयार किया और आवश्यक निर्देश जारी किए.
राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीजीपी विकास सहाय ने 17 नवंबर को अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में सभी शहरों और जिलों के Police प्रमुखों को स्पष्ट आदेश दिया गया कि वे अगले 100 घंटों के भीतर पिछले 30 वर्षों में देश विरोधी गतिविधियों में गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों का इंटेंसिव वेरिफिकेशन कर डोजियर तैयार करें.
डीजीपी के निर्देशों के तहत प्रदेश के सभी Police स्टेशनों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर यह महत्वपूर्ण और परिणाम देने वाला कार्य पूरा कर लिया. पूरे Gujarat में Police टीमों ने पिछले तीन दशकों के रिकॉर्ड खंगाले और कुल 31,834 आरोपियों का घर-घर जाकर सत्यापन किया.
इस वेरिफिकेशन अभियान में उन आरोपियों को प्रमुखता से शामिल किया गया था, जिन पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए), टाडा, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव्स एक्ट और फेक इंडियन करेंसी जैसे गंभीर और देश-विरोधी अपराधों के तहत मामले दर्ज थे. Police ने इन सभी आरोपियों से उनकी मौजूदा गतिविधियों, व्यवसाय और सामाजिक स्थिति के बारे में विस्तृत पूछताछ की.
डीजीपी विकास सहाय ने बताया कि जांच के दौरान 31,834 में से 11,880 आरोपी यानी लगभग 37 प्रतिशत राज्य में मौजूद मिले, जिनके डोजियर तैयार कर लिए गए हैं. वहीं, 2,326 आरोपी अब जीवित नहीं हैं. 3,744 आरोपियों ने अपने पते बदल लिए, जिनके नए पते पर जाकर भी सत्यापन किया जाएगा. इसके अलावा, 4,506 आरोपी Gujarat राज्य के बाहर रह रहे हैं.
Gujarat Police ने यह पूरा वेरिफिकेशन अभियान, जिसे पहला फेज माना जा रहा है, सफलता के साथ पूरा कर लिया है. डीजीपी सहाय के अनुसार, अब दूसरे फेज में राज्य के बाहर निवास कर रहे आरोपियों की जांच के लिए एक स्पेशल एसओपी तैयार की जाएगी और उनके डोजियर भी अपडेट किए जाएंगे. यह कदम सुनिश्चित करेगा कि देश-विरोधी तत्वों पर स्थायी और सख्त निगरानी रखी जा सके.
–
एएसएच/एबीएम