एसआईआर के मामले में राहुल गांधी ‘फुंसी को फोड़ा बना रहे हैं’: अशोक चौधरी

Patna, 24 नवंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उस एक्‍स पोस्‍ट पर Political सरगर्मी तेज हो गई है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर देश भर में अफरा-तफरी मचा रखी है और इसमें 16 बीएलओ की जान चली गई है. इस पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी फुंसी को फोड़ा बना रहे हैं.

एसआईआर पर मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है. एसआईआर पहले भी कई बार हो चुका है. राहुल गांधी लगातार एसआईआर को लेकर मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन यह सब बेबुनियाद है. राहुल गांधी ऐसी बातें कर रहे हैं जैसे कि एसआईआर पहली बार देश में हो रहा हो, जो इतिहास में कभी हुआ ही नहीं है. उन्‍होंने एक कहावत के माध्‍यम से बताया कि राहुल गांधी फुंसी को फोड़ा बना रहे हैं. वोट चोरी बेकार की बातें हैं.

राहुल गांधी के social media प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पोस्ट पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह एक नेचुरल मौत है, या शायद एक एक्सीडेंट है. मेरे पास पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन इसके पीछे कोई साजिश नहीं है. कोई भी बीएलओ को नहीं मार रहा है.

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ वाले बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि Supreme court ने बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर साफ फैसला दिया है. Supreme court के फैसले के बाद, किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को यह मामला नहीं उठाना चाहिए. मेरे हिसाब से, यह मुद्दा पूरी तरह से सुलझ गया है. जो कोई भी इसे अब उठा रहा है, उसका कोई असली इरादा नहीं है.

वहीं, राहुल गांधी के ट्वीट पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि यह तो जीता जागता उदाहरण है कि बिहार में भाजपा ने किस तरह से लोकतंत्र को खत्‍म किया है. यह पूरे देश की जनता को समझने की आवश्‍यकता है कि जनता का राज चलेगा या पीएम मोदी का. भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से धांधली कर रही है, क्‍या सही है? बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, जिसमें जनता का राज बताया गया है, भाजपा वोट चोरी कर Government बना रही है. गरीब जनता को चार किलो चावल देकर एहसान जताया जा रहा है.

एएसएच/डीएससी