![]()
New Delhi, 24 नवंबर . Enforcement Directorate (ईडी) पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी पर लगातार शिकंजा कस रहा है. इस क्रम में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है.
ईडी के Mumbai जोनल ऑफिस ने मेहुल चोकसी की कुर्क की गई संपत्तियां लिक्विडेटर को सौंप दी हैं. इन संपत्तियों में बोरीवली पूर्व स्थित प्रोजेक्ट तत्व, ऊर्जा-ए विंग में बने चार फ्लैट्स शामिल हैं.
Enforcement Directorate ने इन फ्लैट्स को 21 नवंबर को हैंडओवर किया है. अब लिक्विडेटर इन संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेगा, जिससे बैंकों, घोटाले के पीड़ितों और दूसरे हकदारों को उनका पैसा वापस किया जा सकेगा. इस तरह से ईडी Mumbai , कोलकाता और सूरत में स्थित करीब 310 करोड़ रुपए की कीमत वाली चल और अचल संपत्तियों को लिक्विडेटर को सौंप चुकी है.
मेहुल चोकसी के मामले में पीएमएलए के तहत जांच से पता चला है कि उसने 2014 से 2017 के दौरान अपने सहयोगियों और पीएनबी के अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करवाए, जिससे पीएनबी को 6,097.63 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. उसने आईसीआईसीआई बैंक से भी लोन लिया था और उस लोन को भी चुकाने में असफल रहा.
जांच के दौरान ईडी ने पूरे India में 136 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली और मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप से संबंधित 597.75 करोड़ रुपए मूल्य के कीमती सामान जब्त किए. इसके अलावा मेहुल चोकसी की 1,968.15 करोड़ रुपए की अचल और चल संपत्तियां जब्त की गईं, जिनमें India और विदेशों में अचल संपत्तियां, वाहन, बैंक खाते, फैक्ट्री, सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर, आभूषण आदि शामिल हैं. कुल मिलाकर इस मामले में 2,565.90 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त या कुर्क की गईं हैं.
बता दें कि ईडी और बैंक मिलकर Mumbai की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक जॉइंट एप्लिकेशन दाखिल की थी. कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी लिक्विडेटर्स और बैंकों को संपत्तियों की वैल्यूएशन और नीलामी की प्रक्रिया में मदद करे.
–
एमएस/एबीएम