![]()
मैहर, 24 नवंबर . मैहर में पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का शुभारंभ हो चुका है. देवीजी मार्ग स्थित वेद विद्यालय परिसर में नए बनाए गए हेलीपैड से इस सेवा की शुरुआत की गई. Monday सुबह लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर जबलपुर से उड़ान भरकर मां शारदा शक्ति पीठ पहुंचा. हेलीकॉप्टर के आगमन पर श्रद्धालु और स्थानीय लोग काफी उत्साहित नजर आए.
उद्घाटन के बाद पहली हेली सेवा दर्शनार्थियों को लेकर भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के लिए रवाना हुई.
उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्रवासियों से बहुत आशीर्वाद मिला है. लोगों की सक्रियता और सहयोग से ही विकास के काम तेजी से होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अब श्रद्धालु जल्दी और सुरक्षित तरीके से मैहर और चित्रकूट जैसी धार्मिक स्थलों तक पहुंच पाएंगे.
Madhya Pradesh पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक मिनेंद्र सिंह राणा ने बताया कि Chief Minister मोहन यादव के निर्देशानुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह सेवा शुरू की गई है. शुरुआत में तीन सर्किट बनाए गए हैं: पहला इंदौर, ओमकारेश्वर और उज्जैन, दूसरा Bhopal , मडई और पंचमढ़ी और तीसरा जबलपुर, अमरकंटक, कान्हा, मानवगढ़, मैहर और चित्रकूट. यह सेवा सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी, जिसमें Wednesday और Thursday को हेलीकॉप्टर सेवा बंद रहेगी.
इस सेवा का किराया भी तय किया गया है. अगर कोई सीधे जबलपुर से मैहर आना चाहता है तो 5,000 रुपए और मैहर से चित्रकूट जाने पर 2,500 रुपए का शुल्क लगेगा. टिकट फ्लाइओला की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं.
मिनेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भविष्य में टूर पैकेज के साथ टिकट भी उपलब्ध होंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, प्रसाद वितरण और हेलीपैड तक आने-जाने की सुविधा शामिल होगी. पैकेज लेने वाले और बिना पैकेज वाले दोनों ही तरीके से सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हेली सेवा की खासियत यह है कि यह मौसम से प्रभावित नहीं होगी. चाहे कोहरा हो या धुंध, हेलीकॉप्टर सुरक्षित रूप से संचालित होगा. इससे न सिर्फ तीर्थयात्रियों के लिए समय की बचत होगी, बल्कि मैहर और चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी.
दर्शनार्थी रितेश शाह ने कहा कि इतनी कम कीमत में हेलीकॉप्टर की यात्रा का अवसर मिलना गर्व की बात है. इससे न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी, बल्कि यह Madhya Pradesh और पूरे देश के लिए पर्यटन में एक नया आयाम भी जोड़ेगा. इस सेवा के आने से क्षेत्र का विकास और पर्यटन का स्तर दोनों ही बढ़ेंगे.
–
पीआईएम/एबीएम