![]()
Patna, 24 नवंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में गैर-कानूनी रूप से जुड़े लोगों का समर्थन देश हित में नहीं है.
Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “घुसपैठ करके आए लोगों ने अवैध तरीके से India की मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज कराए. ऐसे में बिहार हो या पश्चिम बंगाल हो या अन्य राज्य, वहां अवैध रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर बैठे लोगों को बाहर किया जाना चाहिए.”
नित्यानंद राय ने कहा कि घुसपैठ करके आने वाले विदेशी नागरिक भारतीयों के अधिकार छीन रहे हैं. उन्होंने जमीनों और रोजगार पर कब्जा किया है. ऐसे लोग लगातार लोकतंत्र को बाधित करते हैं.
उन्होंने विपक्ष की Political पार्टियों पर तुष्टिकरण की राजनीति के तहत घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया और कहा कि ये न देश हित में है और न युवाओं के हितों में है.
नित्यानंद राय ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. ये तुष्टिकरण की राजनीति के तहत ऐसे लोगों का समर्थन करते हैं, जो देशहित में नहीं हैं.”
वहीं, एसआईआर पर बिहार Government में मंत्री अशोक चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार इस मुद्दे को उठाते हैं, लेकिन देश में पहली बार एसआईआर नहीं हो रही है. इसके बावजूद राहुल गांधी ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि जैसे केंद्र Government या चुनाव आयोग पहली बार देश में एसआईआर करा रहा है.
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को नकारते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए. उन्हें पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में अपने चुनावों पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार, Odisha, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लंबे समय से मिल रही अपनी हार पर विचार करना चाहिए.
–
डीसीएच/