![]()
New Delhi, 24 नवंबर . Dubai एयरशो 2025 में Friday को भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस (एलसीए तेजस) क्रैश हो गया और इस घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई. इस हादसे के बाद भी Dubai में एयरशो जारी रहा. इसे लेकर अमेरिकी एफ-16 डेमो पायलट टेलर हीस्टर ने निराशाजनक प्रतिक्रिया जाहिर की. वहीं, उन्होंने विंग कमांडर नमांश को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक शब्द लिखे.
अमेरिकी पायलट ने घटना के बाद अपना एयरशो का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया. इंस्टाग्राम पर अमेरिकी एरोबैटिक पायलट टेलर “एफईएमए” हीस्टर ने कहा कि यह बहुत अजीब था और इस पूरी घटना के बाद कई लोगों ने उनकी टीम का हालचाल जानने के लिए टेक्स्ट किए.
अमेरिकी पायलट ने बताया कि कैसे उनकी टीम दूर से इस घटना को देख रही थी और इंडियन मेंटेनेंस क्रू खाली पार्किंग स्पॉट के पास खड़ा था. पायलट का सामान उसकी कार में वैसे ही पड़ा था.
बाद में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एविएशन शो में ‘शो मस्ट गो ऑन’ आम बात है और इसे कभी भी उन लोगों के सम्मान पर हावी नहीं होना चाहिए जो अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा देते हैं. घटना के बाद भी एयर शो जारी रहने को लेकर उन्होंने हैरानी जताई.
वहीं दूसरी तरफ रूस की एयरोबैटिक्स टीम ने भी विंग कमांडर को श्रद्धांजलि अर्पित की. रूसी एयरोबैटिक्स टीम ने कहा कि तेजस का हादसा बहुत भयावह था. रूसी नाइट्स एरोबैटिक टीम ने Dubai एयरशो के आखिरी दिन 23 नवंबर को ‘मिसिंग मैन फॉर्मेशन’ उड़ान भरी. यह उड़ान शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल के सम्मान में भरी गई थी.
India के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान तथा भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक ने बयान जारी कर पायलट की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना का तेजस विमान एयर शो के एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मृत्यु हो गई. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि भारतीय सेना इस दर्दनाक क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती है और पायलट के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.
Dubai एयरशो में यह विमान India की तकनीकी क्षमता और रक्षा निर्माण शक्ति का प्रतीक बनकर हिस्सा ले रहा था. हादसे की खबर के बाद भारतीय रक्षा समुदाय और अंतर्राष्ट्रीय एविएशन सेक्टर में शोक की लहर है. भारतीय Government और Dubai प्रशासन दोनों ने आश्वासन दिया है कि राहत और जांच से जुड़ी हर प्रक्रिया तेजी, पारदर्शिता और विशेषज्ञता के साथ पूरी की जाएगी.
–
केके/एएस